Advertisement
रांची : महिलाकर्मियों ने की स्थायी करने की मांग
रांची : राजकीय पॉलिटेक्निक संस्थान, बहुबाजार में पिछले कई वर्षों से कार्यरत महिलाकर्मियों ने स्थायी करने की मांग प्राचार्य व सरकार से की है. कर्मियों का कहना है कि लगातार कई वर्षों से काम करने के बाद अब कॉलेज प्रशासन उन्हें हटाने का प्रयास कर रहा है, जो गलत है. इसे लेकर कई बार प्राचार्य […]
रांची : राजकीय पॉलिटेक्निक संस्थान, बहुबाजार में पिछले कई वर्षों से कार्यरत महिलाकर्मियों ने स्थायी करने की मांग प्राचार्य व सरकार से की है.
कर्मियों का कहना है कि लगातार कई वर्षों से काम करने के बाद अब कॉलेज प्रशासन उन्हें हटाने का प्रयास कर रहा है, जो गलत है. इसे लेकर कई बार प्राचार्य व महिलाकर्मियों के बीच नोंक-झोंक तक हुई. मामला थाना तक गया. महिलाकर्मी समय पर वेतन देने व स्थायी करने की मांग कर रही हैं. कर्मियों ने कहा है कि इसकी जानकारी विभाग के निदेशक व सचिव को भी दी गयी है. मुख्यमंत्री को भी आवेदन दिया गया है.
वेतन व स्थायी करने की मांग करनेवालों में आरती देवी, निर्मला कुजूर, रमेल्डा तिर्की, शाहदा खातून, अंजुम आरा, ताहेरा बेगम, सावित्री देवी आदि शामिल हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement