Advertisement
पत्थलगड़ी मामला : झारखंड के छह एसपी से मांगी गयी रिपोर्ट
रांची : पुलिस अधिकारियों ने पत्थलगड़ी की घटना को लेकर रांची एसएसपी और छह जिलों के एसपी से रिपोर्ट मांगी है. इसमें खूंटी, सिमडेगा, लोहरदगा, गुमला, चाईबासा और सरायकेला के एसपी शामिल हैं. रिपोर्ट में पूछा गया है कि वर्ष 2016 से लेकर 14 नवंबर 2019 तक कितने मामले दर्ज किये गये? उसकी वर्तमान स्थिति […]
रांची : पुलिस अधिकारियों ने पत्थलगड़ी की घटना को लेकर रांची एसएसपी और छह जिलों के एसपी से रिपोर्ट मांगी है. इसमें खूंटी, सिमडेगा, लोहरदगा, गुमला, चाईबासा और सरायकेला के एसपी शामिल हैं. रिपोर्ट में पूछा गया है कि वर्ष 2016 से लेकर 14 नवंबर 2019 तक कितने मामले दर्ज किये गये? उसकी वर्तमान स्थिति और शिकायतकर्ता का नाम क्या है? आरोपी का नाम और पता, आरोपी गिरफ्तार है या फरार? कितने मामले में अंतिम रिपोर्ट न्यायालय में सौंपी जा चुकी है? कितने केस अनुसंधान के लिए लंबित हैं?
इन बिंदुओं पर पुलिस से रिपोर्ट मिलने के बाद पत्थलगड़ी के संबंधित सभी मामलों की समीक्षा भी की जा सकती है. संबंधित जिलों के एसपी को लिखे गये पत्र में इसका उल्लेख है कि पत्थलगड़ी की आड़ में अवैध रूप से संविधान विरोधी कार्य किये गये. समाज के भोले-भाले और शांतिप्रिय जनता को मुख्य धारा से विचलित करने का प्रयास किया गया है. इसलिए ऐसे मामले में शामिल लोगों की पूरी जानकारी भेजी जाये.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement