18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शिक्षा को जीवन कौशल से जोड़ें : आशीमा

तसवीर अमित की है.रामकृष्ण मिशन आश्रम के दिव्यायन केंद्र में शिक्षक प्रशिक्षण कार्यक्रम संवाददातारांची : नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ ओपन स्कूलिंग (एनआइओएस) के रिजनल सेंटर की ओर से सोमवार को रामकृष्ण मिशन आश्रम के दिव्यायन केंद्र में शिक्षकों के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसमें विभिन्न स्कूलों के लगभग 25 शिक्षकों ने भाग लिया. […]

तसवीर अमित की है.रामकृष्ण मिशन आश्रम के दिव्यायन केंद्र में शिक्षक प्रशिक्षण कार्यक्रम संवाददातारांची : नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ ओपन स्कूलिंग (एनआइओएस) के रिजनल सेंटर की ओर से सोमवार को रामकृष्ण मिशन आश्रम के दिव्यायन केंद्र में शिक्षकों के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसमें विभिन्न स्कूलों के लगभग 25 शिक्षकों ने भाग लिया. कार्यक्रम में एनआइओएस नोएडा की काउंसिलर आशीमा सिंह ने कहा कि स्कूलों में बच्चों को पढ़ाये जा रहे विषय एवं शिक्षण पद्धति में आमूल परिवर्तन की जरूरत है. शिक्षा को जीवन कौशल के साथ जोड़ा जाना चाहिए. शिक्षण पद्धति ऐसी हो जिसमें बच्चों के बीच रचनात्मक, विश्लेषणात्मक क्षमता बढ़े. वर्तमान शिक्षा व्यवस्था ऐसी है जिसका व्यावसायिक जगत में कोई उपयोग नहीं है. अभी जिस तरह बच्चों को पढ़ाया जा रहा है, उसमें बच्चों में सोचने समझने की क्षमता नहीं बढ़ती. अभी भारत में जितने किशोर हैं वे 2020 तक व्यस्क हो जायेंगे और उनके सामने व्यावसायिक जगत में खुद को साबित करने की चुनौती होगी. कार्यक्रम में शिक्षकों के पढ़ाने के तरीके व विद्यार्थियों के समक्ष किस तरह के सवाल रखे जायें, इस पर चर्चा हुई. सवालों के जवाब का मूल्यांकन किस तरह हो यह भी बताया गया. कार्यक्रम में एनआइओएस रिजनल सेंटर के निदेशक रंजन किशोर सहित अन्य उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें