Advertisement
रांची विवि के लिए “848 करोड़ का बजट तैयार, जंक्शन इंप्रूवमेंट से होंगे ये लाभ
रांची : रांची विवि का वित्तीय वर्ष 2020-21 के लिए 848 करोड़ रुपये का बजट तैयार हुआ है. विवि वित्त समिति ने बुधवार को इसपर अपनी मुहर लगा दी है. इसकी अध्यक्षता कुलपति डॉ रमेश कुमार पांडेय ने की. अब सिंडिकेट से स्वीकृति के बाद इसे सरकार के पास अनुमोदन के लिए भेजा जायेगा. कुल […]
रांची : रांची विवि का वित्तीय वर्ष 2020-21 के लिए 848 करोड़ रुपये का बजट तैयार हुआ है. विवि वित्त समिति ने बुधवार को इसपर अपनी मुहर लगा दी है. इसकी अध्यक्षता कुलपति डॉ रमेश कुमार पांडेय ने की. अब सिंडिकेट से स्वीकृति के बाद इसे सरकार के पास अनुमोदन के लिए भेजा जायेगा. कुल 848 करोड़ में 215 करोड़ रुपये वेतन मद में हैं.
334.39 करोड़ रुपये डेवलपमेंट ग्रांट अौर 299 करोड़ रुपये पेंशन, ग्रेच्युटी, अर्नलीव आदि के लिए हैं. पहली बार इस बजट में विवि अंतर्गत छह अल्पसंख्यक कॉलेज के पेंशनरों के लिए भी 30 करोड़ रुपये की मांग की गयी है. शिक्षकों और पेंशनरों के लिए सातवां पुनरीक्षित वेतनमान के आधार पर राशि मांगी गयी है. वहीं कर्मचारियों के लिए छठे पुनरीक्षित वेतनमान के आधार पर राशि की मांग की गयी है.
इस तरह वेतनमद में खर्च होगी राशि : वेतनमद में विवि के पदाधिकारियों और कर्मचारियों के लिए 10 करोड़ 95 लाख, पीजी शिक्षकों और कर्मचारियों के लिए 34 करोड़, 10 अंगीभूत कॉलेज के शिक्षकों व कर्मचारियों के लिए 68 करोड़, चार नवांगीभूत कॉलेज के शिक्षकों व कर्मचारियों के लिए 29 करोड़, अल्पसंख्यक कॉलेज शिक्षकों व कर्मचारियों के लिए 40 करोड़ 71 लाख अौर अनुबंध शिक्षकों के लिए 32 करोड़ रुपये शामिल हैं. बैठक में निर्णय लिया गया कि स्क्रूटनी के लिए उत्तरपुस्तिका खोजने के लिए अब प्रति उत्तरपुस्तिका कर्मचारी को 10 रुपये मिलेंगे. पहले पैसा देने का प्रावधान नहीं था.
ये थे बैठक में शामिल : प्रतिकुलपति डॉ कामिनी कुमार, वित्त परामर्शी सुविमल मुखोपाध्याय, वित्त पदाधिकारी केके वर्मा, रजिस्ट्रार डॉ अमर कुमार चौधरी, सीसीडीसी डॉ लाल गिरजा शंकर नाथ शाहदेव, प्रॉक्टर डॉ दिवाकर मिंज, डोरंडा कॉलेज के प्राचार्य डॉ वीएस तिवारी, एसएस मेमोरियल कॉलेज की प्राचार्य डॉ शमशुन निहार और पीजी गणित विभाग के वरीय प्राध्यापक डॉ सीएसपी लुगून आदि.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement