रांची : अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव एवं झारखंड विधानसभा चुनाव स्क्रीनिंग कमेटी के सदस्य सलीम अहमद बुधवार को बेंगलुरु से रांची पहुंचे. इसके बाद कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की. विधानसभावार पार्टी की तैयारी व प्रचार प्रसार की समीक्षा की.
साथ ही पार्टी प्रत्याशियों की जीत सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया. श्री अहमद ने कहा कि पांच वर्षों के भाजपा शासन में जनता को सिर्फ विकास के नाम पर धोखा दिया गया. एयरपोर्ट पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने श्री अहमद का स्वागत किया. स्वागत करने वालों में राजेश ठाकुर, आलोक कुमार दूबे, लाल किशोर नाथ शाहदेव व सुल्तान अहमद शामिल थे.