फोटो : राजा पहाड़ी शिव मंदिर में पूजा करते श्रद्धालुनगरऊंटारी (गढ़वा). अनुमंडल मुख्यालय सहित आसपास के गांवों में स्थित शिवालयों में सावन माह की अंतिम सोमवारी को भगवान शिव की पूजा-अर्चना के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी. दिन भर हर-हर महादेव के नारे से शिवालय गूंजते रहे. राजा पहाड़ी शिव मंदिर में पूजा के लिए सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रही. मंदिर पूजा-अर्चना के लिए श्रद्धालुओं की काफी भीड़ लगी रही. अंतिम सोमवारी होने के कारण सीमावर्ती उत्तरप्रदेश से भी श्रद्धालु पहुंचे थे. मंदिर परिसर में भीड़ को नियंत्रित करने में मंदिर निर्माण समिति के अध्यक्ष सिद्धेश्वर लाल अग्रवाल सहित सभी कार्यकर्ता लगे हुए थे. इधर बांकी नदी के तट पर स्थित पंचमुखी शिव मंदिर में भी श्रद्धालुओं की भीड़ लगी हुई थी. प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित शिव मंदिर में भी प्रखंड कार्यालय परिवार द्वारा महाशिव पूजा महोत्सव का आयोजन किया गया. हेन्हो मोड़ के निकट स्थित शिव मंदिर, जतपुरा ग्राम स्थित आशुतोष शिव मंदिर व पाल्हेकला स्थित ओमकालेश्वर शिव मंदिर सहित आसपास के गांवों में स्थित शिवालयों में श्रद्धालुओं ने पूजा-अर्चना किया. वहीं प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित शिव मंदिर में शाम सात बजे से 12 घंटे का अखंड कीर्तन का आयोजन किया गया है.
राजा पहाड़ी मंदिर में उमड़े श्रद्धालु
फोटो : राजा पहाड़ी शिव मंदिर में पूजा करते श्रद्धालुनगरऊंटारी (गढ़वा). अनुमंडल मुख्यालय सहित आसपास के गांवों में स्थित शिवालयों में सावन माह की अंतिम सोमवारी को भगवान शिव की पूजा-अर्चना के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी. दिन भर हर-हर महादेव के नारे से शिवालय गूंजते रहे. राजा पहाड़ी शिव मंदिर में पूजा के […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement