18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इस दिल का क्या करूं…

फोटो चीकू- संत जेवियर्स कॉलेज के ‘टैलेंटाइम – 2014’ का समापनलाइफ रिपोर्टर @ रांचीसंत जेवियर्स कॉलेज के कॉमर्स विभाग का तीन दिवसीय उत्सव ‘टैलेंटाइम – 2014’ सोमवार को मस्ती के साथ संपन्न हुआ. अंतिम दिन विद्यार्थियों ने बारिश में भीग कर रॉक शो का भरपूर आनंद लिया. ‘एक लड़की भीगी भागी सी.., सावन में लग […]

फोटो चीकू- संत जेवियर्स कॉलेज के ‘टैलेंटाइम – 2014’ का समापनलाइफ रिपोर्टर @ रांचीसंत जेवियर्स कॉलेज के कॉमर्स विभाग का तीन दिवसीय उत्सव ‘टैलेंटाइम – 2014’ सोमवार को मस्ती के साथ संपन्न हुआ. अंतिम दिन विद्यार्थियों ने बारिश में भीग कर रॉक शो का भरपूर आनंद लिया. ‘एक लड़की भीगी भागी सी.., सावन में लग गयी आग.., तेरी गलियां…जो भी मैं कहना चाहूं, बरबाद करे अल्फाज मेरे… के साथ-साथ अंगरेजी गीत ‘ टैरेस ऑफ द नाइट.., वॉक विथ मी टू हेल… और एंजेल ऑफ रिग्रेट… जैसे गानों का भी मजा लिया. 20,000 वॉट के साउंड आउटपुट, स्मोक, लेजर और एलइडी लाइट विद्यार्थियों पर जादुई असर डालते नजर आये. शो में टीआरपी बैंड के शैलेश, गैब्रिएल, शौविक व अनिकेत ने ‘हम्मा.., आवर ग्लास, रूप तेरा मस्ताना.., ओ हसीना जुल्फों वाली.. रेलगाड़ी चलेला…ए हमर गुइया रे… गीतों से सभी को मंत्रमुग्ध किया. वहीं, हॉर्मोनिक्स के सैंडी, विवेक, कॉनरेड व रेहान की ‘इस दिल का क्या करूं.., हियर विदआउट यू.. और वाइल्ड वर्ल्ड…’ और सिनेस्टर सिटी ने ‘बोलो बोलो…, फुएल.. व एंजेल ऑफ रिग्रेट… गीत प्रस्तुत कर सभी को झूमने पर विवश कर दिया. इस बैंड के सागर, प्रतीक, अभिजीत व अपूर्व का जलवा सब पर छाया रहा. अंतिम दिन नेल आर्ट, हाय- 5, स्नेक एंड लैडर, ग्रुप डांस, कुकिंग, रंगोली, ग्रुप सांग, टैलेंट हंट, बिज वी प्रतियोगिताएं हुईं. आयोजन में स्वाति जैन, पायल, सलोनी जैन, सृष्टि सिंघी, स्वाति स्वरूप, राहुल दयाल, योगेश कटारुका, तुषार केडिया, सौरव अग्रवाल व नुपूर जैन ने योगदान दिया. इस दौरान हुई प्रतियोगिता के पुरस्कार वितरण की तिथि बाद में घोषित की जायेगी.तीन दिनों तक हुई प्रतियोगिता के नतीजे नेल आर्ट : स्मिता, संध्या, कारेन टोप्पो. ग्रुप डांस : एमवीएस क्रू, द मास्क, जेस्चर व रिया ठाकुर व ग्रुप. रंगोली : आकृति सिन्हा, भावना बुधिया, दीक्षा कुमारी. टैलेंट हंट : अक्षय भाटिया, आकाश. क्रिएटिव राइटिंग : अभिजीत मुखर्जी, दीक्षा सिंह, कुमारी अनन्या. टग ऑफ वार : दीपिका, प्रवीण. चेस : प्रियंका कुमारी, शुभम भट्टाचार्य, भारत भूषण मिश्रा. कैरम : समीर टोप्पो, कुणाल कुमार, सानू गाड़ोदिया. टी-शर्ट पेंटिंग : रेमंड तिर्की, संदीप कुमार, ज्योति वंदना लकड़ा. हुल्ला हूप : नीहारिका रॉय, सुरभि केडिया. बेस्ट ऑफ वेस्ट : अमन कुमार सिंह, रीमा, श्वेता गोयल. सोलो डांस : गायत्री, आराधना, विकास कुमार गुप्ता. पोस्टर मेकिंग : अंकित कुमार, प्रगति गुप्ता, रश्मि चौहान व दीप्ति एक्का. आइडियाज वर्थ शेयरिंग : ट्विंकल रानी, रोहित राज. कीपी अप्पी : गौरव दास. क्रॉसबार चैलेंज : अश्विनी कुमार, अनिता केराई, पारूल प्रिया भगत. फोटोग्राफी : अभिजीत मुखर्जी. पोइट्री राइटिंग : सुरभि अग्रवाल, वैशाली सिंह, सुभाष चंद्र सिंकू. डिबेट (इंगलिश) : सौरभ चौधरी, सुशांत उन्नीकृष्णन, स्वाति रथी. डिबेट (हिंदी) : पीयूष सिंह, शिवम कुमार पांडेय, राजेश कुमार. नुक्कड़ नाटक: बीबीसी ग्रुप, आकृति शर्मा. बास्केट बॉल शूट : निशांत कुमार, रवि तिर्की, अंकेश टोपनो. सुपर ओवर : विक्रम यादव, शुभम विश्वकर्मा, अनिमेष आनंद. सैक रेस : सौरव कुमार, गौरव नागपाल. एसएक्ससी रन : सानू गाड़ोदिया, ऋषभ कुमार, पीयूष धामीजा. एड मेकिंग : प्रिया मोदी, प्राची राज. गु्रप डिस्कशन: श्वेता सिन्हा, अजय कुमार ठाकुर. स्केचिंग : श्रेया गुप्ता, नवीन गोराई, चंद्रशेखर पांडा. सेल्फी चैलेंज : मुस्कान तिवारी, हर्षिता पोद्दार, सुरभि जालान. स्पीच (इंगलिश) : श्वेता सिन्हा, ऋषिका राज, पायल प्रिया. स्पीच (हिंदी) : दीक्षा कुमारी, चाहत आजम, राजेश कुमार व स्वाति स्वरूप. क्विज : प्रथम दीपक प्रकाश व ऋषभ कुमार सिंह, द्वितीय आदित्य व पीयूष राज, तृतीय तन्मय मित्रा, प्रबुद्ध दत्ता. मिमिकिरी : विकास कुमार, प्रशांत शर्मा, अविनाश कुमार.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें