28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची : टाटा कैंसर हॉस्पिटल के निर्माण का रास्ता साफ

सुनील चौधरी रांची : रांची के रिनपास के समीप प्रस्तावित टाटा कैंसर अस्पताल का नक्शा पास कराने और क्लीयरेंस आदि लेने में एक वर्ष लग गये. अब इसके निर्माण का रास्ता साफ हो गया है. 10 नवंबर 2018 को इस अस्पताल का शिलान्यास किया गया था. मौके पर टाटा ग्रुप के रतन टाटा, मुख्यमंत्री व […]

सुनील चौधरी
रांची : रांची के रिनपास के समीप प्रस्तावित टाटा कैंसर अस्पताल का नक्शा पास कराने और क्लीयरेंस आदि लेने में एक वर्ष लग गये. अब इसके निर्माण का रास्ता साफ हो गया है. 10 नवंबर 2018 को इस अस्पताल का शिलान्यास किया गया था.
मौके पर टाटा ग्रुप के रतन टाटा, मुख्यमंत्री व स्वास्थ्य मंत्री भी मौजूद थे. तब कहा गया था कि दो वर्ष में इस अस्पताल का निर्माण कार्य पूरा हो जायेगा, लेकिन अभी तक काम शुरू नहीं हुआ. पिछले माह ही आरआरडीए से नक्शा स्वीकृत हुआ है. पानी कनेक्शन के लिए टाटा ट्रस्ट द्वारा आवेदन दिया गया है. सूत्रों ने बताया कि अब सारी प्रक्रिया पूरी हो चुकी है. टेंडर की प्रक्रिया भी पूरी हो चुकी है. किसी भी दिन निर्माण कार्य आरंभ कर दिया जायेगा.
23.5 एकड़ में 400 करोड़ की लागत से 302 बेड वाले इस विश्वस्तरीय कैंसर अस्पताल का निर्माण टाटा ट्रस्ट द्वारा किया जायेगा. इसमें 14 ऑपरेशन थियेटर, 28 बेड का आइसीयू व ब्लड बैंक की सुविधा होगी. टाटा ट्रस्ट राज्य सरकार के साथ रांची के रिनपास में स्टेट अॉफ द आर्ट कैंसर केयर सेंटर की स्थापना करेगा. इसके साथ ही टाटा राज्य के सरकारी मेडिकल कॉलेजों में कैंसर केयर सेंटर तथा छह कंप्रिहेंसिव कैंसर केयर सेंटर एवं जिला अस्पतालों के निकट सात डाग्नोस्टिक एंड डे केयर क्लिनिक की स्थापना में भी राज्य सरकार को सहयोग करेगा.
फेज-1 के तहत रांची में स्टेट अॉफ द आर्ट कैंसर केयर सेंटर की स्थापना के लिए स्टेट ऑफ द आर्ट कैंसर केयर सेंटर की स्थापना की जायेगी, जहां केंद्रीय सरकारी स्वास्थ्य योजना की दरों पर चिकित्सा सुविधा मुहैया करायी जायेगी. टाटा ट्रस्ट को रिनपास परिसर में 23.5 एकड़ जमीन 30 वर्षों के लिए लीज पर दी गयी है. कैंसर केयर सेंटर में पहली बार मरीजों के अटेंडेंट के लिए हॉस्टल भी होगा. साथ ही डॉक्टरों व स्टाफ के लिए आवासीय परिसर बनेगा. नेचुरोपैथी से हीलिंग के लिए एक विशाल पार्क का निर्माण किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें