Advertisement
रांची : पीएचडी/एमफिल प्रवेश परीक्षा का मॉडल उत्तर जारी
रांची : रांची विश्वविद्यालय प्रशासन ने पीएचडी व एमफिल प्रवेश परीक्षा का मॉडल उत्तर जारी कर दिया है. उत्तर विवि के वेबसाइट पर अपलोड है. परीक्षा नियंत्रक डॉ राजेश कुमार ने बताया कि मॉडल उत्तर में किसी विषय में आपत्ति है, तो उम्मीदवार साक्ष्य के साथ 20 दिसंबर तक आपत्ति दे सकते हैं. विवि द्वारा […]
रांची : रांची विश्वविद्यालय प्रशासन ने पीएचडी व एमफिल प्रवेश परीक्षा का मॉडल उत्तर जारी कर दिया है. उत्तर विवि के वेबसाइट पर अपलोड है.
परीक्षा नियंत्रक डॉ राजेश कुमार ने बताया कि मॉडल उत्तर में किसी विषय में आपत्ति है, तो उम्मीदवार साक्ष्य के साथ 20 दिसंबर तक आपत्ति दे सकते हैं. विवि द्वारा पीएचडी प्रवेश परीक्षा 22 सितंबर 2019 को ली गयी थी, जिसमें 3384 उम्मीदवार शामिल हुए थे. वहीं एमफिल परीक्षा 26 सितंबर 2019 को हुई थी. इसमें 953 उम्मीदवार शामिल हुए थे.
किसी प्रकार की आपत्ति होने पर विवि पुन: संशोधित मॉडल उत्तर पत्र जारी करेगा़ इसके बाद जनवरी 2020 में रिजल्ट जारी करने की संभावना है. यह परीक्षा सत्र 2017-18 की है. मॉडल उत्तर पत्र ए, बी, सी व डी सेट का जारी किया गया है. इधर, विवि द्वारा रिनपास में पीएचडी व एमफिल प्रवेश परीक्षा शांतिपूर्वक संपन्न हो गयी. लगभग 90 प्रतिशत उम्मीदवार इस परीक्षा में शामिल हुए.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement