Advertisement
रांची : सेना ने सड़क रोकी, मामला लोकसभा में उठाया
रांची : रांची के सांसद संजय सेठ ने लोकसभा में बूटी मोड़ स्थित दीपा टोली मिलिट्री कैंप डुमरदगा पंचायत सुगनू बस्ती एवं खिजरी के करम टोली से कुटियातू गांव को जोड़ने वाली सड़क के निर्माण में सेना द्वारा सड़क नहीं बनने देने का मामला उठाया. उन्होंने सदन में कहा कि रांची के बीचो-बीच सेना के […]
रांची : रांची के सांसद संजय सेठ ने लोकसभा में बूटी मोड़ स्थित दीपा टोली मिलिट्री कैंप डुमरदगा पंचायत सुगनू बस्ती एवं खिजरी के करम टोली से कुटियातू गांव को जोड़ने वाली सड़क के निर्माण में सेना द्वारा सड़क नहीं बनने देने का मामला उठाया.
उन्होंने सदन में कहा कि रांची के बीचो-बीच सेना के दो कैंप हैं. सेना के एक कैंप के पीछे स्थित गांव में 20-25 हजार लोग निवास करते हैं, परंतु पिछले चार-पांच दिनों से किसी को आने-जाने नहीं दिया जा रहा है. इसके विरोध में ग्रामीण महिलाएं, बच्चे, मजदूर धरने पर बैठे हैं. गांव के बच्चे स्कूल नहीं जा पा रहे हैं. गांव के लोग रोजगार करने मजदूरी करने गांव के बाहर नहीं जा पा रहे हैं.
पहले आधार कार्ड देख कर आने-जाने दिया जाता था. लेकिन अब वह भी बंद कर दिया गया है. वहीं नामकुम के कुटियातु चौक सरकारी नक्शे में पास है. दो गांव को जोड़ने वाली कनेक्टिंग सड़क है. लेकिन सेना के अधिकारी उसे बनने नहीं दे रहे हैं. इन दोनों गांव की स्थिति भयावह हो गई है. श्री सेठ ने कहा कि ग्रामीणों की समस्याओं को ध्यान में रखते हुए इस पर सरकार निर्णय लेकर इस समस्या का समाधान जल्द करे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement