एजेंसियां, नयी दिल्लीइराक में जारी संघर्ष और बिगड़ती सुरक्षा स्थिति पर सरकार ने सोमवार को चिंता जतायी. साथ ही कहा कि मोसुल में बंदी बनाये गये 41 भारतीय नागरिकों की सुरक्षित वापसी के लिए वह कोई कसर नहीं छोड़ेगी. विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने इराक में फंसे भारतीय कामगारों के बारे में राज्यसभा में ध्यानाकर्षण प्रस्ताव पर दिये अपने बयान में यह बात कही. उन्होंने कहा कि भारत सरकार इसलामिक स्टेट ऑफ इराक अल शाम (आइएसआइएस) द्वारा अप्रत्याशित हमलों के परिणामस्वरूप इराक में जारी संघर्ष और बिगड़ती सुरक्षा स्थिति को लेकर अत्यधिक चिंतित है.उन्होंने कहा कि आइएसआइएस ने जिस गति से आठ जून को हमले शुरू किये तथा उत्तरी एवं मध्य इराक के कई नगरों पर कब्जा किया, उससे हर कोई हतप्रभ है. तब से इराक में सुरक्षा की स्थिति गंभीर बनी हुई है. सुषमा ने कहा कि दो अगस्त की स्थिति के अनुसार, 4,900 से अधिक भारतीय नागरिकों को स्वदेश वापसी के लिए सहायता प्रदान की गयी है. इसमें शिविर कार्यालय की स्थापना के बाद से ही 3,900 से अधिक नागरिकों के लिए हवाई टिकट शामिल है.प्रत्येक भारतीय की सहायता की जायेगीविदेश मंत्री ने सदन को आश्वासन देते हुए कहा, ‘हमारी सरकार का यह गंभीर प्रयास रहेगा कि इस समय इराक में प्रत्येक भारतीय नागरिक की सहायता की जाये और उनकी वापसी सुनिश्चित की जाये.’उत्प्रवास पर प्रतिबंध15, 24 और 28 जून को नियमित यात्रा परामर्श जारी किया गया. भारतीय नागरिकों को अगली अधिसूचना तक इराक न जाने की सलाह दी गयी है. आव्रजन जांच की आवश्यकतावाले देश की श्रेणी के यात्रियों द्वारा उत्प्रवास पर 19 जून को ही प्रतिबंध लगा दिया गया.-22,000 से अधिक भारतीय थे इराक में जब संघर्ष शुरू हुआ-4,900 भारतीयों की सुरक्षित वापसी में सरकार ने की मददकहां-कितने भारतीय थेकुर्दिस्तान15,000बसरा3,000नजफ2,300बगदाद500करबला100अन्य शहरों में200
BREAKING NEWS
मोसुल में बंधक भारतीयों को सुरक्षित लायेंगे : सुषमा
एजेंसियां, नयी दिल्लीइराक में जारी संघर्ष और बिगड़ती सुरक्षा स्थिति पर सरकार ने सोमवार को चिंता जतायी. साथ ही कहा कि मोसुल में बंदी बनाये गये 41 भारतीय नागरिकों की सुरक्षित वापसी के लिए वह कोई कसर नहीं छोड़ेगी. विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने इराक में फंसे भारतीय कामगारों के बारे में राज्यसभा में ध्यानाकर्षण […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement