कहा 19.62 लाख एपीएल परिवार को मिल रहा खाद्यान्नसदस्यों ने कहा कि गुमराह कर रही सरकार गलत सूचना देने वाले पर होगी कार्रवाई, कल देंगे सदन में जवाब : लोबिनवरीय संवाददाता, रांचीखाद्य आपूर्ति मंत्री लोबिन हेंब्रम की ओर से गलत सूचना देने पर सदन में जम कर हंगामा हुआ. मंत्री की ओर से यह कहे जाने पर कि 19.62 लाख एपीएल परिवार को खाद्यान्न मिल रहा है, विपक्षी विधायकों ने जम कर विरोध किया. माले विधायक विनोद सिंह ने कहा कि सरकार गलत बयानी कर रही है. किसी भी एपीएल परिवार को खाद्यान्न नहीं मिल रहा है. अगर मंत्री को उनकी बात पर विश्वास नहीं है, तो सत्ता पक्ष में बैठे विधायकों से पूछ लें. भाजपा विधायक सीपी सिंह ने भी विनोद सिंह की बात का समर्थन करते हुए कहा कि मैं भी एपीएल की श्रेणी में आता हूं. मुझे तो खाद्यान्न नहीं मिल रहा है. सरकार यह भी बताये कि सरकार एपीएल परिवार को कितना अनाज दे रही है. सरकार को गलत जवाब देने वाले अधिकारी पर कार्रवाई करनी चाहिए. इस पर मंत्री लोबिन हेंब्रम ने कहा कि गलत सूचना देने वाले पर कार्रवाई की जायेगी. छह अगस्त को सदन में इससे संबंधित जानकारी दी जायेगी.विनोद सिंह ने खाद्य सुरक्षा बिल को लागू करने को लेकर उठाया था सवालमाले विधायक विनोद सिंह ने खाद्य सुरक्षा बिल को अविलंब लागू करने को लेकर सवाल उठाया था. कहा गया कि केंद्र सरकार की ओर से बिल को लागू हुए एक साल बीत गये हैं, लेकिन अब तक सरकार की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है. अन्य राज्यों में इस बिल के लागू होने से लाखों लोगों को फायदा हो रहा है. इस पर मंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार ने योजना को लागू करने के लिए तीन माह का समय विस्तार दिया है. अक्टूबर माह से बिल को लागू करने को लेकर कार्रवाई की जा रही है. मंत्री ने कहा कि राज्य में 54.71 लाख बीपीएल, एपीएल को खाद्यान्न मिल रहा है. इसमें नौ लाख बीपीएल, 11.54 लाख अतिरिक्त बीपीएल, 19.6 लाख एपीएल परिवार शामिल हैं. सरकार के जवाब पर श्री सिंह ने आपत्ति जतायी. कहा कि न तो एपीएल और न ही अतिरिक्त बीपीएल को अनाज मिल रहा है. सरकार गलत बयानी कर रही है.
BREAKING NEWS
खाद्य आपूर्ति मंत्री की गलत सूचना पर सदन में हंगामा
कहा 19.62 लाख एपीएल परिवार को मिल रहा खाद्यान्नसदस्यों ने कहा कि गुमराह कर रही सरकार गलत सूचना देने वाले पर होगी कार्रवाई, कल देंगे सदन में जवाब : लोबिनवरीय संवाददाता, रांचीखाद्य आपूर्ति मंत्री लोबिन हेंब्रम की ओर से गलत सूचना देने पर सदन में जम कर हंगामा हुआ. मंत्री की ओर से यह कहे […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement