फोटो : तालाबंदी करते समिति के लोग.परियोजना प्रबंधक के आश्वासन के बाद ताला खोला सिकिदिरी. विस्थापित संघर्ष समिति, सिकिदिरी ने पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत सोमवार को परियोजना के शक्तिगृह एक के गेट में दिन के 11 बजे ताला जड़ दिया. इसके बाद सिकिदिरी थाना प्रभारी लक्षमण सिंह की उपस्थिति में परियोजना प्रबंधक बसीर अंसारी, कार्यपालक अभियंता शिवशंकर सिंह व अमर नायक के साथ समिति के अध्यक्ष रामकुमार सिंह भोगता, सचिव नरेश महतो व समिति के पदाधिकारियों की वार्ता हुई. वार्ता के बाद अपराह्न करीब एक बजे ताला खोल दिया गया. वार्ता में परियोजना प्रबंधक ने समिति को आश्वासन दिया कि उनकी मांगे बोर्ड तक पहुंचा दी जायेगी. इसी क्रम में समिति की ओर से परियोजना प्रबंधक को एक मांग पत्र सौंपा गया, जिसमें विस्थापितों को नौकरी ,10 किमी दूरी तक गांवों में सीएसआर के अंतर्गत विकास कार्य, विस्थापितों को मुफ्त बिजली, प्रभावित गांवों में सिंचाई की सुविधा व अधिग्रहीत भूमि का मुआवजा आदि मांग शामिल हैं. इससे पूर्व समिति के बैनर तले सैकड़ों लोग शक्तिगृह एक के समीप पहुंचे और धरना दिया. इस दौरान समिति के अध्यक्ष रामकुमार सिंह भोगता, सुनील कुमार चक्रवर्ती, बसंत कुमार महतो, मनोज कुमार, नरेश महतो, मो खालिक खान, रजनीकांत, ब्रजेश कुमार सिन्हा व हेमंत कुमार सहित अन्य मौजूद थे.
BREAKING NEWS
विस्थापितों ने शक्तिगृह एक में ताला जड़ा
फोटो : तालाबंदी करते समिति के लोग.परियोजना प्रबंधक के आश्वासन के बाद ताला खोला सिकिदिरी. विस्थापित संघर्ष समिति, सिकिदिरी ने पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत सोमवार को परियोजना के शक्तिगृह एक के गेट में दिन के 11 बजे ताला जड़ दिया. इसके बाद सिकिदिरी थाना प्रभारी लक्षमण सिंह की उपस्थिति में परियोजना प्रबंधक बसीर अंसारी, […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement