Advertisement
रांची : डकैती की योजना बनाते पांच पकड़ाये
रातू थाना क्षेत्र के तिलता रिंग रोड के पास से हुई गिरफ्तारी रांची : रातू थाना की पुलिस ने अंतरराज्यीय डकैती, लूट व हत्या करनेवाले गिरोह के सरगना शशि कुमार सहित पांच अपराधियों को रातू थाना क्षेत्र के तिलता रिंगरोड के समीप स्थित रिमझिम होटल से पकड़ा गया है़ इनके नाम औरंगाबाद के जम्हौर थाना […]
रातू थाना क्षेत्र के तिलता रिंग रोड के पास से हुई गिरफ्तारी
रांची : रातू थाना की पुलिस ने अंतरराज्यीय डकैती, लूट व हत्या करनेवाले गिरोह के सरगना शशि कुमार सहित पांच अपराधियों को रातू थाना क्षेत्र के तिलता रिंगरोड के समीप स्थित रिमझिम होटल से पकड़ा गया है़
इनके नाम औरंगाबाद के जम्हौर थाना के भखरा गांव निवासी शशि कुमार, बारुण थाना क्षेत्र के झुमरडिहरा गांव निवासी उमाकांत दुबे,उसी थाना क्षेत्र के सिपरा गांव निवासी युधिष्ठिर सिंह, गया के सिविल लाइन थाना के न्यू एरिया निवासी बबलू कुमार वर्मा, रांची के रातू थाना क्षेत्र के एतवार बाजार निवासी मुकेश ब्रितिया है़ं अपराधियाें ने बताया कि वे लोग किसी बड़ी जेवर दुकान में डकैती करनेवाले थे़ उनके पास से एक पिस्टल, तीन कट्टा व छह गोली बरामद किये गये है़ं यह जानकारी ग्रामीण एसपी ऋषभ कुमार झा ने प्रेसवार्ता में दी़ मौके पर रातू थाना प्रभारी ज्ञान रंजन कुमार, नगड़ी थाना प्रभारी बाबू वंशी साव आिद उपस्थित थे़
चार राज्यों में दर्ज हैं मामले : ग्रामीण एसपी के अनुसार शशि कुमार तथा उमाकांत पर झारखंड, बिहार, यूपी, एमपी में हत्या, लूट व डकैती के दस से अधिक मामले दर्ज है़ं गुरुवार की रात पुलिस को सूचना मिली कि कुछ अपराधी बड़ी घटना को अंजाम देने की याेजना बना रहे है़ं
इसके बाद एक टीम का गठन किया गया़ रातू व नगड़ी थाना के प्रभारी ने जवानों के साथ चारों ओर से घेराबंदी कर पांच अपराधियों को पकड़ लिया़ वहीं, अपराधियों का कहना है कि कुल दस लोगों को पुलिस ने पकड़ा है. पांच को पेश नहीं किया गया है़ इस संबंध में ग्रामीण एसपी ने कहा कि पांच अन्य लोग पुलिस के आदमी थे, जो उन्हें पकड़ने के लिए उनके गिरोह में शामिल हो गये थे़बिहार, उत्तर प्रदेश व मध्य प्रदेश की पुलिस को भी शशि व उमाकांत दुबे की गिरफ्तारी की सूचना दे दी गयी है़
जेवर दुकान की कर रहे थे रेकी : ग्रामीण एसपी के अनुसार अपराधियों ने बताया कि वे लोग जिले में किसी बड़ी जेवर दुकान में डकैती करनेवाले थे़ इसके लिए वे रेकी कर रहे थे़ वे लोग वैसे जेवर दुकान को टारगेट करना चाहते थे, जहां सीसीटीवी नहीं हो़ रांची की पूरी जानकारी नहीं होने के कारण स्थानीय अपराधी मुकेश ब्रितिया को अपने साथ रखा था, ताकि वह यहां की पूरी जानकारी दे सके़ लेकिन इससे पहले ही पुलिस को उनकी योजना की जानकारी मिल गयी और पकड़े गये.
डकैती व लूट का मास्टरमाइंड है सरगना : गिरोह का सरगना शशि कुमार डकैती व लूट का मास्टरमाइंड है़ वह यूपी, एमपी व बिहार में आतंक मचाये हुए था़ तीनों राज्याें में उसके खिलाफ लगभग 15 मामले दर्ज है़ं
यूपी के चोपन में उसने साथियों के साथ मिलकर एक हत्या की थी़ उस मामले में यूपी पुलिस ने उस पर 51 हजार रुपये का इनाम रखा है. साथ ही उस पर 17 सीएलए भी लगा हुआ है़ वहीं, उमाकांत पर झारखंड, बिहार, यूपी व एमपी में हत्या, डकैती, लूट व आर्म्स एक्ट के करीब दस मामले दर्ज है़ं
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement