Advertisement
बुढ़मू : अलग-अलग सड़क दुर्घटना में तीन घायल
बुढ़मू : अलग-अलग सड़क दुर्घटना में बुधवार शाम में बुढ़मू निवासी बलदेव साहू, उमेडंडा निवासी सुनील मुंडा और रोल निवासी अभय मुंडा घायल हो गये. जानकारी के अनुसार कोटारी मेला से अपने घर उमेडंडा लौट रहे सुनील मुंडा बुढ़मू चौक पर एक बाइक से टकरा गये, जिससे उसके पैर में गहरी चोट लगी. ग्रामीणों के […]
बुढ़मू : अलग-अलग सड़क दुर्घटना में बुधवार शाम में बुढ़मू निवासी बलदेव साहू, उमेडंडा निवासी सुनील मुंडा और रोल निवासी अभय मुंडा घायल हो गये. जानकारी के अनुसार कोटारी मेला से अपने घर उमेडंडा लौट रहे सुनील मुंडा बुढ़मू चौक पर एक बाइक से टकरा गये, जिससे उसके पैर में गहरी चोट लगी.
ग्रामीणों के सहयोग से उसे सीएचसी लाया गया, जहां इलाज किया गया. दूसरी घटना में बुढ़मू निवासी बलदेव साहू कोटारी मेला से अपने घर लौट रहे थे, इसी दौरान एक टेंपों से उसकी बाइक टकरा गयी, जिससे श्री साहू घायल हो गये. टेंपों चालक ने ही उन्हें सीएचसी में भर्ती कराया. तीसरी घटना में रोल निवासी अभय मुंडा कोटारी मेला से अपने घर लौट रहे थे और रास्ते में दुर्घटनाग्रस्त होकर गिर गये. मेला से लौट रहे राहगीर ने घायल अभय को सीएचसी बुढ़मू में भर्ती कराया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें घर भेज दिया गया.
नृत्य के दौरान दिल का दौरा पड़ने से कलाकार का निधन
बेड़ो. जामटोली रोड बेड़ो निवासी कलाकार सह नाल वादक दामोदर सिंह (32) का लोहरदगा के भंडरा में कार्तिक राइस मेला में कार्यक्रम के दौरान नृत्य करने के दौरान मौत हो गयी. उन्हें स्टेज पर ही दिल का दौरा पड़ा, जिससे वे गिर गये. साथी कलाकारों ने उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया. उनके आकस्मिक निधन से नागपुरी रंगमंच के कलाकार सदमे में हैं. वहीं निधन की खबर मिलते ही क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गयी. वे देवगांव लापुंग के निवासी थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement