28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चान्हो : राजकीयकृत उच्च विद्यालय चामा में छह माह से मध्याह्न भोजन में बच्चों को नहीं मिल रहा है अंडा

चान्हो : राजकीयकृत उत्क्रमित उच्च विद्यालय चामा के छात्र-छात्राओं को मध्याह्न भोजन में महीनों से अंडा नहीं दिये जाने का मामला सामने आया है. मामले की जानकारी दिये जाने पर चान्हो के बीइइओ बालेश्वर द्विवेदी ने टीम बना कर शीघ्र ही जांच कराने की बात कही है. सरकारी स्कूलों मे मध्याह्न भोजन के मीनू के […]

चान्हो : राजकीयकृत उत्क्रमित उच्च विद्यालय चामा के छात्र-छात्राओं को मध्याह्न भोजन में महीनों से अंडा नहीं दिये जाने का मामला सामने आया है. मामले की जानकारी दिये जाने पर चान्हो के बीइइओ बालेश्वर द्विवेदी ने टीम बना कर शीघ्र ही जांच कराने की बात कही है. सरकारी स्कूलों मे मध्याह्न भोजन के मीनू के अनुसार कक्षा एक से आठ तक के बच्चों को सप्ताह में दो दिन सोमवार व शुक्रवार को भोजन में अंडा दिया जाना है.
उत्क्रमित उच्च विद्यालय चामा में 253 बच्चे नामांकित हैं. विद्यालय के कई छात्र-छात्राओं ने बताया कि उन्हें करीब छह माह से भी अधिक समय से मीनू के अनुसार भोजन में अंडा नहीं दिया जा रहा है. अंडा नहीं दिये जाने की बात संयोजिका व सीआरपी ने भी स्वीकार किया है. उनका कहना है कि प्रधानाध्यापक के लगातार विद्यालय में अनुपस्थित रहने के कारण ऐसी स्थिति बनी हुई है. इस संबंध में प्रधानाध्यापक गिरधारी मेहता से बात करने का प्रयास किया गया. लेकिन वे बुधवार को विद्यालय में अनुपस्थित थे. उनसे उनके मोबाइल पर भी संपर्क नहीं हो पाया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें