24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खूंटी : नेपाल में फंसे युवकों की मुश्किलें बढ़ी

खूंटी : नेपाल में फंसे युवकों की मुश्किल बढ़ गयी है़ हिरासत में लिये गये दो युवक राहुल साहू और शुभम साहू के मामले को कोर्ट में भेज दिया गया है़ वहीं उनकी दोनों कार भी जब्त कर ली गयी है़ अब उन्हें कोर्ट से ही छुड़ाना होगा़ नेपाल गये चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष […]

खूंटी : नेपाल में फंसे युवकों की मुश्किल बढ़ गयी है़ हिरासत में लिये गये दो युवक राहुल साहू और शुभम साहू के मामले को कोर्ट में भेज दिया गया है़ वहीं उनकी दोनों कार भी जब्त कर ली गयी है़ अब उन्हें कोर्ट से ही छुड़ाना होगा़ नेपाल गये चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष विनोद जायसवाल ने बताया कि मंगलवार को नेपाल पुलिस युवकों को छोड़ने के लिए तैयारी हो गयी थी
इसके लिए युवकों से जुर्माना भी लिया गया और रिलीज ऑर्डर भी जारी कर दिया गया था़ बुधवार को दूतावास से गारंटी के तौर पर एक पत्र दिया जाना था, जिसके बाद युवकों को छोड़ दिया जाता, लेकिन एंबेसी ने युवकों की गारंटी लेने से इंकार कर दिया़ इस कारण नेपाल पुलिस ने युवकों को छोड़ने से इंकार कर दिया और मामले को कोर्ट में हवाले कर दिया
उन्होंने बताया कि अब युवकों के खिलाफ एक और मामला दर्ज कर दिया गया है़ उनके खिलाफ गलत मार्ग से नेपाल में प्रवेश करने का आरोप लगाया गया है़ इससे नेपाल में फंसे युवक काफी ज्यादा परेशान हो गये हैं. उन्होंने कहा कि नेपाल में भारतीय दूतावास से कोई फायदा नहीं मिला़ हालांकि बुधवार की शाम मदद के लिए फिर से दूतावास गये थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें