Advertisement
खलारी : सीमेंट की ढेर में दब कर एक मजदूर की मौत, तीन जख्मी
खलारी : खलारी थाना अंतर्गत जी टाइप के निकट मंगलवार सुबह सीमेंट स्लरी (सीमेंट की ढेर) से दब कर एक मजदूर बिरसा तिर्की की मौत हो गयी. वह मांडर थाना अंतर्गत गोरेगांव का रहनेवाला था. जानकारी के मुताबिक मंगलवार की सुबह मजदूर स्लरी लेने आये टर्बो में स्लरी खोद कर लाद रहे थे. इसी दौरान […]
खलारी : खलारी थाना अंतर्गत जी टाइप के निकट मंगलवार सुबह सीमेंट स्लरी (सीमेंट की ढेर) से दब कर एक मजदूर बिरसा तिर्की की मौत हो गयी. वह मांडर थाना अंतर्गत गोरेगांव का रहनेवाला था.
जानकारी के मुताबिक मंगलवार की सुबह मजदूर स्लरी लेने आये टर्बो में स्लरी खोद कर लाद रहे थे. इसी दौरान करीब 20 फुट ऊपर से काफी मात्रा में स्लरी मजदूरों पर गिर गया. इसी दौरान बिरसा का संतुलन बिगड़ गया और उसका सिर टर्बो से टकरा गया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया और मौके ही उसकी मौत हो गयी. वहीं, दो-तीन अन्य मजदूरों को भी हल्की चोट आयी है. दुर्घटना की सूचना पाकर खलारी पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी अहमद अली वहां पहुंचे और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
लंबे समय से हो रहा है स्लरी का खनन : जानकारी के मुताबिक खलारी के जी टाइप के निकट कई एकड़ जमीन पर लंबे समय से जमा हो चुके सीमेंट स्लरी को खोद कर बेचा जा रहा है. स्लरी का इस्तेमाल ईंट निर्माण के दौरान किया जाता है.
खलारी के अलावा, निकटवर्ती थाना क्षेत्र के ईंट भट्ठों में स्लरी को पहुंचाया जाता है. स्लरी बेचने का काम स्थानीय युवक ही करते हैं. खनन के बारे में पूछने पर खलारी सीओ रवि किशोर राम ने कहा कि अब तक इस संबंध में शिकायत नहीं मिली है. जमीन किसकी है, इस संबंध में पूछे जाने पर कहा कि जांच का विषय है. खनन अवैध हुआ, तो इसमें शामिल लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement