रांची: साप्ताहिक समाचार पत्र ‘बिरसा भूमि’ का लोकार्पण झारखंड विधानसभाध्यक्ष चंद्रेश्वर प्रसाद सिंह के हाथों संपन्न होगा.
मोरहाबादी स्थित रांची विवि के जनजातीय एवं क्षेत्रीय भाषा विभाग में विमोचन समारोह सुबह 9.30 से होगा और इसकी अध्यक्षता वरिष्ठ पत्रकार बलवीर दत्त करेंगे.
समारोह में रांची विवि के पूर्व कुलपति शिक्षाविद् डॉ शीन अख्तर, नागपुरी व हिंदी के प्रख्यात लेखक डॉ गिरिधारी राम गौंझू, टीआरएल विभाग के प्राध्यापक डॉ त्रिवेणीनाथ साहू, झारखंड राज्य समन्वय समिति के पूर्व सदस्य डॉ देवशरण भगत, झारखंड आंदोलनकारी सह आजसू पार्टी किसान प्रकोष्ठ के केंद्रीय अध्यक्ष राजू महतो, उप-महापौर श्री संजीव विजयवर्गीय, संगोम पत्रिका के संपादक डॉ बीरेन्द्र कुमार सोय, गोतिया के संपादक डॉ बीरेंद्र कुमार महतो सहित अनेक लेखक व पत्रकार भाग लेंगे.