बाइ पास रोड में बाधित हो सकता है आवागमन, पारा शिक्षक भी उतरेंगे सड़क परभाजपा का विधानसभा घेराव कार्यक्रम कलवरीय संवाददता, रांचीराजनीतिक दलों की ओर से विधानसभा घेराव कार्यक्रम को लेकर चार और पांच अगस्त को एचइसी वासियों की परेशानी बढ़ेगी. शिक्षक नियुक्ति में बेरोजगारों की अनदेखी के खिलाफ झाविमो की ओर से चार अगस्त को प्रदर्शन किया जायेगा. इसमें जिला से प्रखंड स्तर के नेता कार्यकर्ता हिस्सा लेंगे. वहीं पारा शिक्षकों ने भी इसी दिन घेराव करने की घोषणा की है. पांच अगस्त को भाजपा की ओर से विधानसभा का घेराव किया जायेगा. पार्टी ने इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए रुपरेखा तय कर ली है. सभी जिलों से हजारों कार्यकर्ता को शामिल कराने का निर्देश दिया गया है. राजनीतिक दलों की ओर से होने वाले प्रदर्शन को लेकर बिरसा चौक गेट बंद रहेगा. इससे एचइसी आवासीय परिसर में रहने वाले लोगों को पेरशानी का सामना करना पड़ेगा. सत्र के दौरान दिन भर गेट बंद रहता है. इस वजह से क्षेत्र के लोगों को रेलवे स्टेशन और एयरपोर्ट आने जाने में परेशानी होती है. इन्हें तीन से आठ किलोमीटर की अतिरिक्त दूरी तय करनी पड़ती है. इसके अलावा बाइ पास रोड से जुड़ी संपर्क मार्गों के जाम होने से लोगों की परेशानी बढ़ जाती है. झाविमो कार्यकर्ता डीबडीह मैदान में जुटने के बाद जुलूस की शक्ल में विधानसभा घेराव के लिए निकलेंगे. ऐसे में बाइ पास रोड में आवागमन बाधित रहने की संभावना है.(ग्राफिक्स बनवा लेंगे)क्या है वैकल्पिक रास्ता- एचइसी आवासीय परिसर से स्टेशन और एयरपोर्ट जाने के लिए प्रोजेक्ट बिल्डिंग के रास्ते से चांदनी चौक होते हुए हटिया स्टेशन जाया जा सकता है. एयरपोर्ट जाने के लिए इसी रास्ते से बिरसा चौक, हिनू होते गंतव्य तक पहुंचा जा सकता है.-एचइसी से मेन रोड जाने के लिए बाइ पास रोड से होते हुए सेटेलाइट कॉलोनी के सामने वाले रास्ते से डोरंडा में निकला जा सकता है.- डिबडीह ब्रिज के नीचे से मेकॉन कॉलोनी होते हुए मेन रोड जाया जा सकता है.-रांची से एचइसी कॉलोनी जाने के लिए मेकॉन के रास्ते से बाइ पास रोड में आ कर गंतव्य तक पहुंचा जा सकता है.
BREAKING NEWS
झाविमो का विधानसभा घेराव आज, बंद रहेगा गेट (ग्राफिक्स बनवा लेंगे)
बाइ पास रोड में बाधित हो सकता है आवागमन, पारा शिक्षक भी उतरेंगे सड़क परभाजपा का विधानसभा घेराव कार्यक्रम कलवरीय संवाददता, रांचीराजनीतिक दलों की ओर से विधानसभा घेराव कार्यक्रम को लेकर चार और पांच अगस्त को एचइसी वासियों की परेशानी बढ़ेगी. शिक्षक नियुक्ति में बेरोजगारों की अनदेखी के खिलाफ झाविमो की ओर से चार अगस्त […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement