27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नवजावत के मौत पर हंगामा, चिकित्सकों के साथ मारपीट

संवाददाता,रांची रानी चिल्ड्रेन अस्पताल में नवजात के मौत के बाद परिजनों ने इलाज में लापरवाही का आरोप लगा कर हंगामा किया. चिकित्सकों व कर्मचारियों के साथ मारपीट की गयी. रविवार दिन के 11 से एक बजे तक हंगामा होता रहा. बाद में कोतवाली पुलिस पहुंची और मामले को शांत कराया. समाचार लिखे जाने तक दोनों […]

संवाददाता,रांची रानी चिल्ड्रेन अस्पताल में नवजात के मौत के बाद परिजनों ने इलाज में लापरवाही का आरोप लगा कर हंगामा किया. चिकित्सकों व कर्मचारियों के साथ मारपीट की गयी. रविवार दिन के 11 से एक बजे तक हंगामा होता रहा. बाद में कोतवाली पुलिस पहुंची और मामले को शांत कराया. समाचार लिखे जाने तक दोनों ओर से प्राथमिकी दर्ज नहीं की गयी थी. क्या है मामलाइस संबंध में राची चिल्ड्रेन अस्तपाल के चिकित्सक डा शैलेश ने बताया कि चर्च रोड निवासी राजा की पत्नी तरन्नुम परवीन ने पांच दिन पहले देबुका नर्सिंग होम में एक शिशु को जन्म दी थी. जन्म के एक घंटे बाद बच्चा का रानी अस्पताल में भरती कराया गया था. मां के डायबिटिक होने के कारण जन्म के बाद से ही उस बच्चे को कई बीमारियां थी. बच्चे का आंख नहीं बना था,जांडिस हो गया था,हाथ पैर भी पूर्ण रुप से विकसित नहीं हुआ था. जन्म के कुछ देर बाद ही देबुका नर्सिंग होम से बच्चे को हमारे अस्पताल में भेज दिया गया था. मां के पेट से ही बच्चा विकृत पैदा हुआ था. उसके बचने की संभावना काफी कम थी.लेकिन फिर भी हमारे अस्पताल के चिकित्सकों की टीम पांच दिनों तक उस बच्चे को बचाया. इधर परिजनों ने चिकित्सक पर आरोप लगाया कि जब आप लोगों को जानकारी थी तो हमें क्यों नहीं बताया गया कि बच्चा नहीं बचेगा. उन्होंने बताया कि बच्चे की मौत के बाद परिजन अपने आसपास से कई लोगों को बुला कर ले आये और अस्पताल में हंगामा किया. अस्पताल के निदेशक डा राजेश कोलकाता गये हुए थे. वह रविवार को रांची लौटे हैं. उन्होंने कहा कि किसी मरीज के परिजन द्वारा चिकित्सक व कर्मचारी के साथ मारपीट किया जाना गलत है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें