17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची : शराब माफिया ने गोली मारने के लिए शूटर को दिये थे 80 हजार

उत्पाद विभाग के चालक को मारी गयी थी गोली रांची : उत्पाद विभाग के चालक अनुज कुमार सिन्हा को गाेली मारने के मामले में मास्टरमाइंड शराब माफिया कांके का होचर निवासी सोना राम साहू, शूटर संजय कुमार नायक, दीपक मुंडा व मो साजिद को जगन्नाथपुर पुलिस ने गिरफ्तार किया है़ अपराधियों के पास से एक […]

उत्पाद विभाग के चालक को मारी गयी थी गोली
रांची : उत्पाद विभाग के चालक अनुज कुमार सिन्हा को गाेली मारने के मामले में मास्टरमाइंड शराब माफिया कांके का होचर निवासी सोना राम साहू, शूटर संजय कुमार नायक, दीपक मुंडा व मो साजिद को जगन्नाथपुर पुलिस ने गिरफ्तार किया है़ अपराधियों के पास से एक कट्टा, एक पिस्तौल, चार गोली व छह मोबाइल व एक कार जब्त किया गया है़ यह जानकारी एसएसपी ने पत्रकाराें को दी़
एसएसपी के अनुसार सोना राम साहू ने बताया कि उसने संजय कुमार नायक को अनुज की हत्या के लिए 80 हजार रुपये की सुपारी दी थी
संजय ने दीपक मुंडा, मो साजिद व शुभम उर्फ छोटू के साथ मिल कर 16 अक्तूबर को सेक्टर दो स्थित अनुज सिन्हा के आवास के समीप उसे गोली मार दी थी़ पुलिस ने जब अनुज का मोबाइल चेक किया तो पता चला कि सोना राम साहू से वह पहले से परिचित है और उसका नंबर कैप्टन वाइ के नाम से सेव है़ संजय कुमार साहू शराब माफिया है. वह होचर स्थित आवास के तहखाने में अवैध शराब तैयार करता था़
एसएसपी ने बताया कि जिस कार में बैठ कर अपराधियों ने अनुज पर गोली चलायी गयी थी, उसी कार से चार अपराधी पुंदाग के सरना टोली पहुंचे थे़ वे लोग अपराध की योजना बना रहे थे.
इसकी सूचना हटिया एएसपी को मिली़ उसके बाद सरना टोली में छापेमारी कर चारों को गिरफ्तार किया गया़ साेना राम ने यह भी बताया कि अनुज ने उसके अवैध शराब के अड्डे की जानकारी उत्पाद विभाग को देकर कई बार छापेमारी करवायी थी, जिससे उसका काफी नुकसान हुआ है
इसलिए अनुज को रास्ते से हटाने के लिए सुपारी दी थी़ उसके बाद धुर्वा के डीटी-518 निवासी संजय कुमार नायक, सरना टोली पुंदाग निवासी दीपक मुंडा, हिंदपीढ़ी मदरस गली निवासी मो साजिद व बोकारो के हरला थाना क्षेत्र के सेक्टर-आठ, राय चौक निवासी शुभम उर्फ छाेटू सेक्टर दो स्थित अनुज के आवास पहुंचे और गोली मारी थी. हालांकि अनुज को रिम्स में बचा लिया गया था. शुभम की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें