Advertisement
रांची : संग्रामपुर की जमीन को लेकर भाजपा नेता की हत्या की बनी थी योजना
रांची : कांके रिंग रोड स्थित संग्रामपुर की जमीन को लेकर भाजपा रांची महानगर के कोषाध्यक्ष सह बिल्डर रमेश सिंह की हत्या की योजना गैंगस्टर सुजीत सिन्हा ने जमशेदपुर के घाघीडीह जेल में तैयार की थी. इस बात की पुष्टि सीआइडी की जांच में भी हुई है. सीआइडी ने रिपोर्ट में लिखा है कि सुजीत […]
रांची : कांके रिंग रोड स्थित संग्रामपुर की जमीन को लेकर भाजपा रांची महानगर के कोषाध्यक्ष सह बिल्डर रमेश सिंह की हत्या की योजना गैंगस्टर सुजीत सिन्हा ने जमशेदपुर के घाघीडीह जेल में तैयार की थी. इस बात की पुष्टि सीआइडी की जांच में भी हुई है.
सीआइडी ने रिपोर्ट में लिखा है कि सुजीत सिन्हा ने जेल से जिस नंबर से बातचीत की थी, उसके बारे में सत्यापन किया गया. जिसमें यह बात सामने आयी कि रमेश सिंह ने संग्रामपुर की जमीन पर चहारदीवारी करायी थी. उसी जमीन को कब्जे में करने और हत्या करने की बात सैंटी व अन्य लोगों से की है. सत्यापन में यह भी स्पष्ट हुआ कि इमरान, सुजीत सिन्हा के संपर्क में था. सुजीत ने ही हिंडाल्को कंपनी के अवनीश झा एवं तुपुदाना क्षेत्र की बियर फैक्ट्री के मालिक से रंगदारी मांगी थी. रंगदारी नहीं देने पर उनकी हत्या की योजना थी.
रिपोर्ट के अनुसार सुजीत ने इस काम को इमरान, सैंटी सिंह, अमन साव, साहिल मल्लिक, बबलू खान, हरि तिवारी और मुकेश कुमार के सहयोग से करने का जिम्मा सौंपा था. सुजीत सिन्हा जिस नंबर का इस्तेमाल जेल से करता था, वह सिम मोबाइल सॉल्यूशन ओल्ड पुरूलिया रोड पूर्व सिंहभूम स्थित शमीम कुमार की दुकान से लिया गया था. जांच में सिम विक्रेता की भूमिका को भी संदिग्ध बताया गया है.
वहीं जांच में इस नाम की कोई दुकान नहीं पायी गयी. क्योंकि मोबाइल दुकान करीब डेढ़ साल पहले बंद हो चुकी है. दूसरी ओर मोबाइल नंबर जुबेदा खातून नामक महिला के नाम पर जारी था. वहीं इमरान जिस नंबर का प्रयोग कर रहा था वह सिम काली मंदिर डोरंडा निवासी नाजनीन परवीन के नाम पर जारी था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement