Advertisement
रांची : तीन मंजिला जर्जर हॉस्टल में जान जोखिम में डाल रहते हैं 150 विद्यार्थी
तीन मंजिला जर्जर हॉस्टल में जान जोखिम में डाल रहते हैं 150 विद्यार्थी मोरहाबादी स्थित अधूरे हॉस्टल में रह रहे पीजी के छात्र बिना प्लास्टर के ही जर्जर हो चुका है भवन विवि ने कहा, ठेकेदार ने नहीं किया है हैंडअोवर रांची : रांची विवि के मोरहाबादी परिसर स्थित कई वर्षों से पड़ा हुआ एक […]
तीन मंजिला जर्जर हॉस्टल में जान जोखिम में डाल रहते हैं 150 विद्यार्थी
मोरहाबादी स्थित अधूरे हॉस्टल में रह रहे पीजी के छात्र
बिना प्लास्टर के ही जर्जर हो चुका है भवन
विवि ने कहा, ठेकेदार ने नहीं किया है हैंडअोवर
रांची : रांची विवि के मोरहाबादी परिसर स्थित कई वर्षों से पड़ा हुआ एक अौर अर्द्धनिर्मित जर्जर हॉस्टल है. बिना प्लास्टर के इस भवन में अभी 150 से अधिक छात्र रह रहे हैं. जबकि इस हॉस्टल को ठेकेदार ने हैंडअोवर नहीं किया है.
इस कारण से रांची विवि इस हॉस्टल को अपना नहीं कहता है. छात्र जान जोखिम में डाल कर यहांरह रहे हैं. रांची विश्वविद्यालय के वैसे छात्र, जिनको हॉस्टल में जगह नहीं मिली है, वही अर्द्धनिर्मित और जर्जर हॉस्टल में रहते हैं. यहां के ज्यादातर छात्र पीजी के हैं. जबकि यूजी के भी कई छात्र रह रहे हैं. इस हॉस्टल के कमरे के अंदर से भी छत की छड़ दिखने लगी है. बरसात में दीवारों से प्लास्टर भी झड़ता है. वहीं तीन फ्लोर के इस जर्जर भवन में रहने वाले छात्रों के कमरे में खिड़की तो है, लेकिन उसमें दरवाजा नहीं है. वे परदा लगाकर काम चला रहे हैं.
रांची विवि को यह भवन कभी हैंडओवर ही नहीं हुआ
रांची विश्वविद्यालय को यह भवन कभी हैंडओवर ही नहीं किये गये. इसलिए न तो इसको किसी छात्र को रहने के लिए अलॉट किया जाता है और न ही किसी छात्र को यहां रहने के लिए कहा जाता है. विवि प्रशासन का कहना है कि यहां छात्र अवैध रूप से रहते हैं.
क्या कहते हैं कुलपति
भवन कभी विवि को हैंडओवर हीं नहीं किया गया है. इसलिए इसमें सभी अवैध रूप से रहने वाले हैं. उसकी जिम्मेवारी विवि की नहीं है.
डॉ रमेश कुमार पांडे, कुलपति, रांची विवि
रांची विश्वविद्यालय ने मंगलवार को मोरहाबादी स्थित अपने हॉस्टल नंबर दो के संबंध में नोटिस जारी किया था. इसमें कहा गया था कि हॉस्टल कंडम हो गया है, इसे तुरंत खाली करें, कोई घटना होने पर विवि जिम्मेवार नहीं होगा. इसके बावजूद बुधवार को किसी भी छात्र ने हॉस्टल खाली नहीं किया. इस हॉस्टल नंबर दो में 64 रूम हैं जहां लगभग 300 छात्र रहते हैं. जिसमें पीजी, पीएचडी और रिसर्च स्कॉलर छात्र हैं.
रांची विवि छात्र संघ ने कुलपति को सौंपा ज्ञापन : पीजी कॉमर्स विभाग की जर्जर कैंपस को बदलने के लिए एबीवीपी के प्रतिनिधियों ने कुलपति डॉ रमेश पांडे को ज्ञापन सौंपा. वीसी ने त्वरित कार्रवाई करते हुए नये परिसर में कमरों की व्यवस्था करायी. मौके पर विवि छात्र संघ के उप सचिव नीरज कुमार, अनिकेत अमन सहित अन्य छात्र मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement