भोपाल. किन्नरों को समाज में सम्मानजनक पहचान देने के उद्देश्य से मध्यप्रदेश सरकार ने केंद्र सरकार को एक प्रस्ताव भेज कर मांग की है कि जिस प्रकार हिंदी में पुरुषों, स्त्रियों और लड़कियों के लिए ‘श्रीमान, श्रीमती और सुश्री’ का उपयोग किया जाता है, ठीक उसी प्रकार किन्नरों को हिंदी में ‘कि.’ अर्थात किन्नर तथा अगरेजी में ‘टीजीआर’ अर्थात ट्रांसजेंडर से संबोधित किया जायेे. मप्र सामाजिक न्याय विभाग की सचिव वीके बाथम ने रविवार को बताया, ‘किन्नर समुदाय में बहुत सारे व्यक्तियों के हो जाने से सरकार को उनकी पहचान में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. इसलिए राज्य सरकार ने केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय से उक्त प्रस्ताव किया है. बाथम ने बताया कि मप्र ने किन्नरों के कल्याण के लिए एक ‘किन्नर बोर्ड’ भी गठित किया है. यह बोर्ड राज्य के किन्नरों का डाटा रखने के अलावा उन्हें उनकी शैक्षणिक योग्यता के आधार पर सरकारी नौकरी भी उपलब्ध करायेगी. सरकार इस समुदाय के सदस्यों में से किसी एक को इस ‘किन्नर बोर्ड’ का अध्यक्ष शीघ्र ही नियुक्त करेगी.
BREAKING NEWS
किन्नरों को हिंदी में ‘कि’ व अंगरेजी में ‘टीजीआर’ से संबोधित करने का प्रस्ताव
भोपाल. किन्नरों को समाज में सम्मानजनक पहचान देने के उद्देश्य से मध्यप्रदेश सरकार ने केंद्र सरकार को एक प्रस्ताव भेज कर मांग की है कि जिस प्रकार हिंदी में पुरुषों, स्त्रियों और लड़कियों के लिए ‘श्रीमान, श्रीमती और सुश्री’ का उपयोग किया जाता है, ठीक उसी प्रकार किन्नरों को हिंदी में ‘कि.’ अर्थात किन्नर तथा […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement