24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चीन में भीषण भूकंप, 200 मरे, दर्जनों घायल

कई इमारतें जमींदोज, राहत और बचाव कार्य जारीएजेंसियां, बीजिंगदक्षिण-पश्चिम चीन के युन्नान प्रांत में रविवार को 6.5 तीव्रता का भूकंप आने से 200 से अधिक लोग मारे गये और दर्जनों घायल हो गये. सरकारी समाचार एजेंसी शिंहुआ ने अपनी खबर में बताया कि भूकंप से 200 लोगों की मौत हो गयी और दर्जनों घायल हैं, […]

कई इमारतें जमींदोज, राहत और बचाव कार्य जारीएजेंसियां, बीजिंगदक्षिण-पश्चिम चीन के युन्नान प्रांत में रविवार को 6.5 तीव्रता का भूकंप आने से 200 से अधिक लोग मारे गये और दर्जनों घायल हो गये. सरकारी समाचार एजेंसी शिंहुआ ने अपनी खबर में बताया कि भूकंप से 200 लोगों की मौत हो गयी और दर्जनों घायल हैं, सरकारी टेलीविजन चैनल पर झाओतोंग शहर में कई इमारतों और बुनियादी ढांचे को पहंुची भीषण क्षति की तसवीरें दिखाई जा रही हैं. इससे अनुमान लगाया जा रहा है कि भूकंप से चीन को भारी नुकसान पहुंचा है. चीन के भूकंप नेटवर्क केंद्र (सीइएनसी) के अनुसार भूकंप का केंद्र जमीन से 12 किलोमीटर की गहराई पर था. लुडियान काउंटी के एक निवासी ने शिंहुआ से कहा, ‘मैंने पांचवीं मंजिल पर स्थित अपने घर में जोरदार झटका महसूस किया और मेरे घर में कुछ छोटी चीजें अलमारी से नीचे गिर गयीं.’ अधिकतर लोग इमारतों से सड़क की तरफ भागे. निवासी ने कहा कि बिजली की आपूर्ति रुक गयी, दूरसंचार सेवाएं प्रभावित हो गयीं और मोबाइल फोन से लोगों से संपर्क नहीं हो पा रहा है. भूकंप की वजह से बहुत सारी इमारतें, विशेषकर पुरानी और रिहाइशी इमारतें गिर गयीं और बहुतों में दरारें आ गयीं. पुलिस और अर्द्धसैनिक बलों के अधिकारी भूकंप प्रभावित इलाकों में पहुंच गये हैं. राहत और बचाव अभियान शुरू कर दिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें