कांग्रेस प्रभारी बीके हरि ने मुख्यमंत्री से की तीन दौर की बातचीतएक-एक सीट पर हो रही है चर्चा, राजद- जदयू के लिए निकालनी होगी सीटब्यूरो प्रमुख, रांचीकांग्रेस-झामुमो गंठबंधन का खाका तैयार किया जा रहा है. गंठबंधन में सीटों को लेकर चर्चा हो रही है. पिछले तीन दिनों से कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी बीके हरि प्रसाद रांची में है. इस दौरान मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से तीन दौर की बातचीत हो चुकी है. एक-एक सीट पर गंठबंधन के दोनों सहयोगी अपना पक्ष रख रहे हैं. शनिवार की देर शाम श्री सोरेन दुमका जाने के क्रम में स्टेशन रोड स्थित एक होटल में बीके हरि प्रसाद से मिलने पहुंचे. यहां कांग्रेस नेताओं के साथ मुख्यमंत्री की लंबी बातचीत हुई. इधर, रविवार को दुमका से मुख्यमंत्री के लौटने के बाद कांग्रेस प्रभारी व प्रदेश अध्यक्ष सुखदेव भगत उसने मिलने पहुंचे. कांग्रेस-झामुमो गंठबंधन में राजद को भी एडजस्ट करने की कोशिश की जा रही है. सूचना के मुताबिक राजद को छह से आठ सीट दिये जा सकते हैं. वहीं गंठबंधन में जदयू का भी पेंच है. कांग्रेस केंद्रीय नेतृत्व इस गंठबंधन में जदयू को भी शामिल करने की बात कहा रहा है. इस परिस्थिति में कांग्रेस-झामुमो को कई सीटों पर सहमति बनानी होगी. कांग्रेस-झामुमो के नेता इस पहलू पर भी चर्चा कर रहे हैं. राजद-जदयू के लिए इस फोल्डर में सीट निकालना चुनौती होगा. संताल परगना का फंसा है पेंचकांग्रेस-झामुमो गंठबंधन में संताल परगना का पेंच फंसा है. संताल परगना के 18 में से 10 से ज्यादा सीटों पर झामुमो की दावेदारी है. संताल परगना में पिछले चुनाव में कांग्रेस का प्रदर्शन ठीक नहीं था. गंठबंधन के तय फॉर्मूले में ज्यादा से ज्यादा सीटें झामुमो के खाते में जायेगी. कांग्रेस के लिए इस परिस्थिति में संताल परगना के बागी नेताओं को मनाना आसान नहीं होगा. कांग्रेस-झामुमो का गंठबंधन हुआ, तो संताल परगना के कई नेता दूसरे दलों का रास्ता देख सकते हैं.कांग्रेस केंद्रीय नेतृत्व झाविमो के संपर्क में भीसूचना के मुताबिक, कांग्रेस केंद्रीय नेतृत्व झाविमो से भी संपर्क में है. महा गंठबंधन की बात आगे बढ़ी है. कांग्रेस के एक आला नेता ने झाविमो के नेताओं से संपर्क साधा है. गंठबंधन को लेकर झाविमो को तैयार करने की कोशिश हो रही है. लेकिन इस रास्ते में मुश्किलें भी बड़ी हंै. झाविमो की कांग्रेस से चुनावी नजदीकी बढ़ी, तो झामुमो बिदक सकता है. झामुमो और झाविमो को एक ही फोल्डर में रखना कांग्रेस के लिए आसान नहीं होगा.
BREAKING NEWS
कांग्रेस-झामुमो गंठबंधन का तैयार हो रहा है खाका
कांग्रेस प्रभारी बीके हरि ने मुख्यमंत्री से की तीन दौर की बातचीतएक-एक सीट पर हो रही है चर्चा, राजद- जदयू के लिए निकालनी होगी सीटब्यूरो प्रमुख, रांचीकांग्रेस-झामुमो गंठबंधन का खाका तैयार किया जा रहा है. गंठबंधन में सीटों को लेकर चर्चा हो रही है. पिछले तीन दिनों से कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी बीके हरि प्रसाद […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement