Advertisement
रांची : नहीं आ रहा है मैसेज, सीओ ऑफिस दौड़ रहे हैं विद्यार्थी
रांची : अावासीय व जाति प्रमाण पत्र बनवाने के लिए विद्यार्थियों की परेशानी नहीं रुक रही है. उन्हें पता ही नहीं चल रहा है कि उनके आवेदन की स्थिति क्या है. आवेदन कहां पर लटका हुआ है. आवेदन भरने के बाद विद्यार्थी को मोबाइल में मैसेज के माध्यम से सूचना मिल ही नहीं रही है. […]
रांची : अावासीय व जाति प्रमाण पत्र बनवाने के लिए विद्यार्थियों की परेशानी नहीं रुक रही है. उन्हें पता ही नहीं चल रहा है कि उनके आवेदन की स्थिति क्या है. आवेदन कहां पर लटका हुआ है.
आवेदन भरने के बाद विद्यार्थी को मोबाइल में मैसेज के माध्यम से सूचना मिल ही नहीं रही है. सूचना लेने के लिए उन्हें अंचल कार्यालय दौड़ना पड़ रहा है. वहां भी एक बार में समस्या का हल नहीं निकल रहा है. कभी पता चलता है कि डीलिंग क्लर्क नहीं हैं, तो कभी सर्वर की समस्या. इस तरह विद्यार्थियों व उनके अभिभावकों को दौड़ाया जा रहा है. सर्टिफिकेट बनवाने के लिए दौड़ रहे विद्यार्थियों ने बताया कि शुरू में ही सारे कागजात दुरुस्त करके आवेदन भरे जाते हैं. यानी अॉनलाइन आवेदन तभी स्वीकार्य होंगे, जब सारे कागजात सही होंगे.
लेकिन यहां प्रज्ञा केंद्रों से आवेदन भरने के बाद भी समस्याएं आ रही है. बाद में सीअो अॉफिस में बताया जाता है कि कागजात में कुछ प्रॉब्लम है, इसलिए नहीं बन पा रहा है. तरह-तरह की अड़चनें बता कर तत्काल में भरे आवेदनों को भी 20 दिनों से ज्यादा समय तक लटकाया जा रहा है. यह स्थिति लगभग हर अंचलों में है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement