25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बाबूलाल को सीएम प्रोजेक्ट कर चुनाव लड़ेगा झाविमो

केंद्रीय कार्यसमिति की बैठक में हुआ फैसलापार्टी ने दिया नारा : कहो दिल से, बाबूलाल फिर सेनौ अगस्त से फूंकेगा चुनावी बिगुल, प्रमंडलवार कार्यकर्ता सम्मेलन की तिथि तयवरीय संवाददाता, रांचीपूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी को मुख्यमंत्री के रूप में प्रोजेक्ट कर झाविमो आगामी विधानसभा चुनाव लड़ेगा. पार्टी श्री मरांडी के 28 माह में किये गये कार्य […]

केंद्रीय कार्यसमिति की बैठक में हुआ फैसलापार्टी ने दिया नारा : कहो दिल से, बाबूलाल फिर सेनौ अगस्त से फूंकेगा चुनावी बिगुल, प्रमंडलवार कार्यकर्ता सम्मेलन की तिथि तयवरीय संवाददाता, रांचीपूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी को मुख्यमंत्री के रूप में प्रोजेक्ट कर झाविमो आगामी विधानसभा चुनाव लड़ेगा. पार्टी श्री मरांडी के 28 माह में किये गये कार्य को लेकर जनता के बीच जायेगी. इसके लिए पार्टी की ओर से नारा दिया गया है : कहो दिल से, बाबूलाल फिर से. यह निर्णय झारखंड विकास मोरचा के दो दिवसीय कार्यसमिति की बैठक में लिया गया. बैठक में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर रणनीति बनायी गयी. झाविमो नौ अगस्त क्रांति दिवस के दिन विधानसभा चुनाव का बिगुल फूंकेगा. इस दिन पार्टी कार्यकर्ता जिला, मंडल और प्रखंड स्तर पर परिवर्तन दिवस के रूप में मनायेंगे. परिवर्तन यात्रा निकाली जायेगी. विधायक दल के नेता प्रदीप यादव ने बैठक के बाद पत्रकारों से कहा कि पार्टी ने भयमुक्त, भ्रष्टाचार मुक्त और विकासयुक्त सरकार बनाने का संकल्प लिया है. राज्य की ज्वलंत समस्याओं को लेकर रांची में 14 या 15 सितंबर को महारैली का आयोजन किया जायेगा. इसमें पांच लाख लोगों के शामिल होने की संभावना है. चुनाव की घोषणा होने के बाद तिथि में परिवर्तन हो सकता है.प्रमंडलवार कार्यकर्ता सम्मेलन का कार्यक्रमप्रमंडलतिथिप्रभारीपलामू13 अगस्तसुनील साहु, घुरन रामरांची16 अगस्तसुदेश्वर मुंडा, बालमुकुंदकोल्हान19 अगस्तहीरालाल यादवसंताल परगना21 अगस्तअशोक वर्मा, खालिद खलील(उत्तरी छोटानागपुर प्रमंडल को दो खंडों में विभक्त किया गया है. हजारीबाग, कोडरमा, चतरा और रामगढ़ में 24 अगस्त को सम्मेलन होगा. इसके लिए कालीचरण सिंह को प्रभारी बनाया गया है. वहीं धनबाद, गिरिडीह, बोकारो में सम्मेलन के लिए 25 अगस्त की तिथि तय की गयी है. इसके लिए रमेश राही को प्रभारी बनाया गया है.)गंठबंधन पर बाबूलाल लेंगे फैसलाकार्यसमिति की बैठक में कई कार्यकर्ताओं ने गंठबंधन कर चुनाव लड़ने की बात कही. कहा गया कि वर्तमान समय में गंठबंधन जरूरी है. इसलिए समान विचारधारा वाले दल के साथ गंठबंधन कर चुनाव लड़ा जाये. वहीं अधिकांश कार्यकर्ताओं ने पार्टी को अकेले चुनाव लड़ने का सुझाव दिया गया. बैठक में गंठबंधन पर निर्णय लेने को लेकर बाबूलाल मरांडी को अधिकृत किया गया. बैठक में शामिल हुए पांच विधायक झाविमो कार्यसमिति की बैठक में पांच विधायक समेत केंद्रीय समिति के 203 सदस्य शामिल हुए. इसमें पाकुड़ जिला के अध्यक्ष को छोड़ कर 25 जिला अध्यक्षों ने हिस्सा लिया. बैठक में 25 जिला महामंत्री भी शामिल हुए. झारखंड विकास मोरचा का विधानसभा घेराव आजशिक्षकों की बहाली में झारखंड के नौजवानों की अनदेखी करने के खिलाफ चार अगस्त को झारखंड विकास युवा मोरचा की ओर से विधानसभा का घेराव किया जायेगा. इससे पहले पार्टी कार्यकर्ता डीबडीह मैदान में जुटेंगे. इसके बाद जुलूस निकालते हुए विधानसभा की ओर से रवाना होंगे. रैली का नेतृत्व बाबूलाल मरांडी करेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें