पथ निर्माण विभाग-प्रोन्नति के एक माह बीत जाने के बाद भी पोस्टिंग नहीं-एसइ बनने के बाद भी कार्यपालक अभियंता पद से रिटायर होना पड़ा दो कोप्रमुख संवाददाता, रांचीपथ निर्माण विभाग ने 39 इंजीनियरों को अधीक्षण अभियंता तो बनाया, पर अब तक उनकी पोस्टिंग नहीं की गयी है. एक माह बीत जाने के बाद भी वे कार्यपालक अभियंता के पद पर ही काम कर रहे हैं. पोस्टिंग नहीं किये जाने से दो इंजीनियर सुरेंद्र प्रसाद सिंह व कमलेश प्रसाद बिना एसइ बने 31 जुलाई को रिटायर हो गये. यानी वर्षों इंतजार के बाद वे एसइ तो बने, पर एक दिन भी इस पद पर काम नहीं कर सके. इस तरह अब 37 इंजीनियर ही बचे हैं, पर इनकी भी पोस्टिंग नहीं हो रही है. सीनियर हो गये हैं जूनियर के अधीनप्रोन्नति के पूर्व से विभाग में कई तरह की विसंगतियां हैं. पथ निर्माण, भवन निर्माण व ग्रामीण कार्य विभाग में सीनियर को नीचे का पद व जूनियर को ऊंचा पद दिया गया है. यानी सीनियर अपने जूनियर के अधीन काम कर रहे हैं. प्रोन्नति होने के बाद यह मामला साफ हो गया है. प्रोन्नति पाकर जो अधीक्षण अभियंता बन गये हैं, वे अभी भी कार्यपालक अभियंता के नीचे पद पर काम कर रहे हैं. इन विसंगतियों को दूर नहीं किया जा रहा है.
BREAKING NEWS
अधीक्षण अभियंता बनाया पर नहीं हुई पोस्टिंग
पथ निर्माण विभाग-प्रोन्नति के एक माह बीत जाने के बाद भी पोस्टिंग नहीं-एसइ बनने के बाद भी कार्यपालक अभियंता पद से रिटायर होना पड़ा दो कोप्रमुख संवाददाता, रांचीपथ निर्माण विभाग ने 39 इंजीनियरों को अधीक्षण अभियंता तो बनाया, पर अब तक उनकी पोस्टिंग नहीं की गयी है. एक माह बीत जाने के बाद भी वे […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement