रांची : झारखंड विधानसभा चुनाव के मद्दनेजर सत्ता में सभी समुदायों की भागीदारी की मांग को लेकर ऑल मुसलिम यूथ एसोसिएशन (आमया) की बैठक शहीद चौक स्थित मदरसा इस्लामिया में हुई़
इसमें संगठन के अध्यक्ष एस अली ने कहा कि झारखंड विधानसभा की कुल 81 सीटों में 28 सीटें अनुसूचित जनजाति और नौ सीटें अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित हैं, लेकिन गैर आरक्षित 44 सीटों में झारखंड के अन्य समुदायों को उनकी आबादी के अनुसार टिकट नही मिलता़ कम से कम 15 मुस्लिम उम्मीदवारों को टिकट मिले़ हटिया या रांची विधानसभा सीट से एक मुस्लिम को उम्मीदवार बनाया जाये़ राजनीतिक दल पुराने चेहरे और दल बदलुओं पर दांव लगाने के बजाये संघर्षशील युवाओं को मौका दे़ं