इटकी : रांची-गुमला मुख्य मार्ग पर गड़गांव पुल के समीप गुरुवार को तीन वाहन अापस में टकरा गये. इस घटना में आधा दर्जन लोग घायल हो गये. वहीं करीब तीन घंटे तक जाम लगा रहा. घटनास्थल इटकी व बेड़ो थाना की सीमा पर है.
जानकारी के अनुसार दोपहर करीब 12 बजे रांची से गुमला जा रही मंत्री नामक बस व ट्रेलर की टक्कर हो गयी. वहीं पीछे से आ रहा एक स्कॉर्पियो दुर्घटनाग्रस्त वाहनों से टकराते हुए अनियंत्रित होकर पुल के नीचे जा गिरा. जिससे चालक कांके, रांची निवासी राजेश मुंडा व ट्रेलर चालक राजधनवार, गिरिडीह निवासी घनश्याम पंडित घायल हो गये. वहीं सड़क किनारे पैदल चल रही गड़गांव की शांति उरांव गंभीर रूप से घायल हो गयी.
कई अन्य मामूली रूप से घायल हुए. घायलों को ग्रामीणों व बेड़ो पुलिस ने 108 एंबुलेंस की मदद से बेड़ो सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया. जहां उनका प्राथमिक उपचार किया गया. सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने ट्रेलर व बस को पुल से क्रेन व पोकलेन मशीन की सहायता से हटा कर आवागमन चालू कराया.