27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भाकपा माओवादी केंद्रीय कमेटी के 50वें गठन दिवस पर नक्सली चलायेंगे अभियान, पहुंचा सकते हैं नुकसान, अलर्ट जारी

रांची : भाकपा माओवादी केंद्रीय कमेटी के नक्सलियों ने 50वें गठन दिवस पर कंसालिडेशन (एकत्रीकरण) अभियान चलाने का निर्णय लिया है. खुफिया विभाग ने इसकी सूचना मिलने के बाद राज्य के सभी जिलों के एसपी को अलर्ट किया है. खुफिया जानकारी के अनुसार अभियान आठ नवंबर तक जारी रहेगा. इस दौरान नक्सली संगठन को मजबूत […]

रांची : भाकपा माओवादी केंद्रीय कमेटी के नक्सलियों ने 50वें गठन दिवस पर कंसालिडेशन (एकत्रीकरण) अभियान चलाने का निर्णय लिया है. खुफिया विभाग ने इसकी सूचना मिलने के बाद राज्य के सभी जिलों के एसपी को अलर्ट किया है. खुफिया जानकारी के अनुसार अभियान आठ नवंबर तक जारी रहेगा. इस दौरान नक्सली संगठन को मजबूत बनाने का प्रयास करेंगे.
बताया गया कि नक्सली पुलिस बल, सरकारी प्रतिष्ठान और रेलवे संपत्ति को क्षति पहुंचा सकते हैं. इसलिए सुरक्षा बलों के लिए जरूरी है कि वह अपनी गतिविधियों को लेकर विशेष सावधानी बरतें. निर्देश है कि किसी भी परिस्थिति में जवान नक्सल अभियान के दौरान लूज मूवमेंट नहीं करें. फिलहाल पुलिस महकमा भी अपने स्तर से स्थिति की समीक्षा करने में जुटा हुआ है. नक्सलियों ने 21 से 27 सितंबर तक शहीद सप्ताह मनाया था. नक्सलियों ने कुछ स्थानों पर पोस्टर चिपकाये थे, जिसके बाद भी सावधानी बरतने के निर्देश दिये गये थे.
चुनाव पूर्व नक्सलियों के खिलाफ चलेगा अभियान
झारखंड में विधानसभा चुनाव के पहले सीमावर्ती इलाकों में नक्सलियों और उग्रवादियों के खिलाफ बड़े पैमाने पर अभियान शुरू किया जायेगा. नक्सली गतिविधियों को लेकर खुफिया विभाग लगातार जानकारी जुटा रहा है. झारखंड की सीमा से सटे ओड़िशा, छत्तीसगढ़ और झारखंड-बिहार की सीमा से सटे इलाकों में अभियान आरंभ होगा.
इसमें सीआरपीएफ के अतिरिक्त जवान लगाये जायेंगे. पूर्व में राज्य के नक्सल प्रभावित इलाकों के जिन क्षेत्रों में नक्सली गतिविधियों के बारे में खुफिया विभाग से सूचना मिली है, उसका सत्यापन करने के साथ-साथ नक्सली गतिविधियों पर निगरानी रखी जा रही है. नक्सली अपने मंसूबे में सफल नहीं हो सकें, इसका विशेष ध्यान रखा जा रहा है. खूंटी, सिमडेगा, गुमला सहित दूसरे इलाकों में पीएलएफआइ के उग्रवादियों की गतिविधियों पर भी नजर रखी जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें