24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

15वीं लोकसभा में 2.25 लाख लोगों को मिले पास

नयी दिल्ली. लोकतंत्र के मंदिर ‘संसद’ में अपने चुने हुए प्रतिनिधियों को संसदीय प्रक्रियाओं में हिस्सा लेते हुए देखने की इच्छा हर भारतीय की होती है और 15वीं लोकसभा में 2.25 लाख लोगों को दर्शक दीर्घा का पास जारी किया गया. लोकसभा सचिवालय के अनुसार, 15वीं लोकसभा के दौरान 13 दिसंबर, 2014 को दर्शक दीर्घा […]

नयी दिल्ली. लोकतंत्र के मंदिर ‘संसद’ में अपने चुने हुए प्रतिनिधियों को संसदीय प्रक्रियाओं में हिस्सा लेते हुए देखने की इच्छा हर भारतीय की होती है और 15वीं लोकसभा में 2.25 लाख लोगों को दर्शक दीर्घा का पास जारी किया गया. लोकसभा सचिवालय के अनुसार, 15वीं लोकसभा के दौरान 13 दिसंबर, 2014 को दर्शक दीर्घा के लिए सबसे अधिक 1796 पास जारी किये गये. लोकसभा की दर्शक दीर्घा से संसद के निचले सदन का कामकाज देखने के लिए देश के हर कोने से विभिन्न समुदाय एवं वर्गों के लोग आते हैं. इसमें स्कूली बच्चों और दूर दराज के क्षेत्रों से आये लोगों में खासा उत्साह देखा जाता है. 15वीं लोकसभा के पहले सत्र में दर्शक दीर्घा के लिए 4911 पास जारी किये गये, जबकि दूसरे सत्र में 13589 पास, तीसरे सत्र में 14168 पास, चौथे सत्र में 24752 पास जारी किये गये. पांचवे सत्र में दर्शक दीर्घा के लिए 16230 पास, छठे सत्र में 6775 पास, सातवें सत्र में 15626 पास, आठवें सत्र में 15093 पास, नौंवे सत्र में 13820 पास, 10वें सत्र में दर्शक दीर्घा के लिए 23081 पास, 11वें सत्र में 15000 पास, 12वें सत्र के दौरान 13000 पास, 13वें सत्र के दौरान 22424 पास, 14वें सत्र के दौरान 13895 पास और 15वें सत्र में दर्शक दीर्घा में 13357 पास जारी किये गये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें