22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वर्षों बीते, आश्वासन, धरना, प्रदर्शन, मांग, प्रस्ताव सब बेअसर

हेडलाइन….छिपादोहर को प्रखंड का दर्जा अब तक नहीं बरवाडीह. 16 पंचायत वाले बरवाडीह प्रख्ंाड कीसात पंचायत को काट कर छिपादोहर को प्रख्ंाड का दर्जा देने की मांग पुरानी है. दर्जा नहीं मिलने के कारण छिपादोहर वासियों में रोष व्याप्त है. बरवाडीह प्रख्ंाड को अनुमंडल व छिपादोहर को प्रख्ंाड का दर्जा देने की मांग कई वर्ष […]

हेडलाइन….छिपादोहर को प्रखंड का दर्जा अब तक नहीं बरवाडीह. 16 पंचायत वाले बरवाडीह प्रख्ंाड कीसात पंचायत को काट कर छिपादोहर को प्रख्ंाड का दर्जा देने की मांग पुरानी है. दर्जा नहीं मिलने के कारण छिपादोहर वासियों में रोष व्याप्त है. बरवाडीह प्रख्ंाड को अनुमंडल व छिपादोहर को प्रख्ंाड का दर्जा देने की मांग कई वर्ष से की जा रही है. प्रखंड मुख्यालय से 40 किलोमीटर से अधिक दूरी पर अवस्थित चंंुगरू, गणेशपुर, हरातु, केड आदि पंचायत के लोगों को बरवाडीह प्रख्ंाड मुख्यालय में आने-जाने व प्रख्ंाड संबंधित कार्य करवाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. ग्रामीणों ने हस्ताक्षर अभियान, धरना-प्रदर्शन व अन्य माध्यम से प्रखंड बनाने की मांग जोर-शोर से उठाया. इस बीच छिपादोहर थाना का भी निर्माण कर दिया गया. ऐसे में लोगों को लगा कि अब प्रख्ंाड बनने में देरी नहीं है. प्रखंड बनाने को लेकर ग्राम सभा, पंचायत सभा में सर्वसम्मति से प्रस्ताव भेजा गया, जिसे जिला परिषद की बैठक में पारित कर प्रमंडलीय आयुक्त के पास भेज दिया गया. इस बीच प्रदेश में एक नये प्रखंड की घोषणा भी की गयी, लेकिन छिपादोहर का नाम नहीं रहने से लोगों को काफी निराशा हुई है. छिपादोहर के प्रखंड नहीं बनने से मुखिया रामधनी सिंह, प्रखंड निर्माण समिति के संयोजक देवनाथ सिंह, प्रखंड निर्माण के समर्थक भीमानंद गिरि, मुन्ना प्रसाद गुप्ता, चंदन कुमार, संतोष प्रसाद समेत छिपादोहर वासियों में रोष व्याप्त है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें