22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कार्तिक उरांव जयंती : विभिन्न राजनीितक-सामाजिक संगठनों के लोगों ने दी श्रद्धांजलि

रांची : तीन बार सांसद व एक बार विधायक रहे छोटानागपुर के काला हीरा के नाम से विख्यात और आदिवासियों के मसीहा स्वर्गीय कार्तिक उरांव को जयंती पर विभिन्न राजनीतिक व सामाजिक संगठनों के लोगों ने श्रद्धांजलि दी. इस मौके पर लोगों ने झारखंड के निर्माण में स्वर्गीय उरांव के योगदान को याद किया और […]

रांची : तीन बार सांसद व एक बार विधायक रहे छोटानागपुर के काला हीरा के नाम से विख्यात और आदिवासियों के मसीहा स्वर्गीय कार्तिक उरांव को जयंती पर विभिन्न राजनीतिक व सामाजिक संगठनों के लोगों ने श्रद्धांजलि दी. इस मौके पर लोगों ने झारखंड के निर्माण में स्वर्गीय उरांव के योगदान को याद किया और उनके अधूरे काम को पूरा करने का संकल्प लिया.

कार्तिक उरांव के सपनों को पूरा कर रही है सरकार : सीएम

रांची. मुख्यमंत्री रघुवर दास ने बाबा कार्तिक उरांव की जयंती पर राज्यवासियों की ओर से नमन करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की है. उन्होंने कहा कि कार्तिक उरांव का सपना था कि जनजातीय समाज अपनी परंपरा और संस्कृति बचा कर रखें.

वह हमेशा यह प्रयास करते रहे कि सामाजिक परंपरा बिखरने नहीं पाये. मुख्यमंत्री ने कहा कि बाबा कार्तिक उरांव के सपनों को पूरा करने के लिए राज्य सरकार ने धार्मिक स्वतंत्रता कानून पारित किया है. अब जबरन या प्रलोभन देकर किसी का धर्म परिवर्तन कोई नहीं करा सकता है.

कांग्रेस नेताओं ने कार्तिक उरांव को किया याद, दी श्रद्धांजलिरांची. प्रदेश कांग्रेस कमेटी की ओर से क्षेत्रीय कमेटी के पूर्व अध्यक्ष व पूर्व केंद्रीय मंत्री स्वर्गीय कार्तिक उरांव की जयंती मंगलवार को कांग्रेस भवन में मनायी गयी. इसमें कांग्रेसजनों ने उनके चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित किया.प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डॉ रामेश्वर उरांव ने कहा कि कार्तिक उरांव ने एक सफल राजनेता, अभियंता के साथ-साथ झारखंड आंदोलन के सूत्रधार के रूप में अग्रणी भूमिका निभायी. उन्होंने आदिवासियों को अखिल भारतीय आदिवासी विकास परिषद के माध्यम से एकजुट कर राष्ट्र की मुख्यधारा में जोड़ने का काम किया.

राष्ट्रीय विचारधारा के प्रतीक कार्तिक बाबू आम लोगों के हितों के लिए बराबर संघर्ष करते रहें. मौके पर कार्यकारी अध्यक्ष केशव महतो कमलेश, राजेश ठाकुर, प्रवक्ता आलोक दूबे, लाल किशोर नाथ शाहदेव, शमशेर आलम, डॉ राजेश गुप्ता, रवींद्र सिंह, डॉ विनोद सिंह, नेली नाथन, विनंजय भारती बलकू, अमिताभ रंजन, प्रेम कुमार ने श्रद्धासुमन अर्पित किया.

सरना समिति ने स्व उरांव के अधूरे कार्यों को पूरा करने का संकल्प लिया
रांची : स्व कार्तिक उरांव की 95 वीं जयंती केंद्रीय सरना समिति के लाइन टैंक रोड स्थित प्रधान कार्यालय में मनायी गयी. इस अवसर पर सांसद संजय सेठ उपस्थित थे. केंद्रीय पाहन, जगलाल पाहन ने स्व कार्तिक उरांंव के चित्र पर माल्यार्पण किया व उनकी जीवनी पर प्रकाश डाला़ केंद्रीय सरना समिति की स्थापना के लिए उनके प्रति आभार भी जताया़ इस अवसर पर समिति के केंद्रीय अध्यक्ष बबलू मुंडा ने कहा कि कार्तिक उरांव के अधूरे कार्यों को यथा शीघ्र पूरा करने का प्रयास किया जायेगा़

कार्यकारी अध्यक्ष शोभा कच्छप ने कहा कि सरना समुदाय के युवा स्व कार्तिक उरांव के कार्यों को भुला रहे हैं, जो दुखद है़ संरक्षक राम सहाय सिंह मुंडा ने कहा कि उनके अधूरे कार्यों को पूरा करने के लिए संकल्प के साथ आगे बढ़ना है. मौके पर महासचिव कृष्णकांत टोप्पो, उपाध्यक्ष किरन तिर्की, डब्लू मुंडा, अमर मुंडा, जगरनाथ तिर्की, संजय मुंडा व अन्य मौजूद थे़
दुबलिया में कार्तिक उरांव जयंती मनी, प्रतिमा लगायेंगे
रांची. दुबलिया, कांके में स्व कार्तिक उरांव की 25वीं जयंती मनायी गयी. स्व उरांव के चित्र पर माल्यार्पण कर उनके अधूरे कार्यों को पूरा करने का संकल्प लिया गया. मौके पर केंद्रीय युवा सरना विकास समिति के अध्यक्ष सोमा उरांव ने कहा कि स्व उरांव के जन्म दिन को सरकारी अवकाश घोषित करना चाहिए.
उनके पैतृक गांव को गोद लेकर विकसित करना चाहिए. इससे पूर्व ओयना गांव में स्व उरांव की प्रतिमा लगाने के लिए भूमि पूजन किया गया. मौके पर संदीप उरांव, मोती लाल मुंडा, कार्तिक पाहन आदि मौजूद थे.
राजकीय अवकाश घोषित करे सरकार: समिति
रांची. केंद्रीय युवा सरना विकास समिति द्वारा दुबलिया में कार्तिक उरांव की 95वीं जयंती मनायी गयी़ सदस्यों ने उनके चित्र पर माल्यार्पण कर उनके अधूरे कार्यों को पूरा करने का संकल्प लिया़ समिति के अध्यक्ष सोमा उरांव ने मांग की कि सरकार स्व कार्तिक उरांव की जयंती पर राजकीय अवकाश घोषित करे़ उनके पैतृक गांव को सरकार द्वारा अविलंब गोद लिया जाये़
इससे पूर्व ओयना गांव में भगवान बिरसा मुंडा की प्रतिमा स्थापित करने के लिए भूमि पूजन किया गया़ वहां 15 नवंबर को प्रतिमा स्थापित की जायेगी व सांस्कृतिक कार्यक्रम भी होंगे़ इस अवसर पर संदीप उरांव, बहादुर उरांव, सिकंदर मुंडा, प्रेमचंद उरांव, मोतीलाल मुंडा, कार्तिक पाहन, कालेश्वर पहान, गुरुचरण मुंडा, सनोज महतो, बचन उरांव व अन्य मौजूद थे़
स्व कार्तिक उरांव को भारत रत्न देने की मांग
रांची. अखिल भारतीय आदिवासी विकास परिषद, केंद्रीय सरना समिति और केंद्रीय आदिवासी युवा मोर्चा के सदस्यों ने पिस्का मोड़, कार्तिक उरांव चौक पर स्व कार्तिक उरांव के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किया़ केंद्रीय सरना समिति के अध्यक्ष अजय तिर्की ने कहा कि स्व कार्तिक उरांव को आज भी वह सम्मान नहीं मिला है, जो मिलना चाहिए़
हमारी मांग है कि उन्हें भारत रत्न से नवाजा जाये़ अखिल भारतीय आदिवासी विकास परिषद की रांची जिलाध्यक्ष कुंदरेसी मुंडा ने कहा कि परिषद के कार्यकर्ता आज भी उनके पदचिन्हों पर चलकर आदिवासी समाज में शिक्षा का अलख जगा रहे हैं और जमीन बचाने का काम कर रहे है़ं
इस अवसर पर केंद्रीय आदिवासी युवा मोर्चा के अध्यक्ष अजय टोप्पो, नारायण उरांव, वासुदेव भगत, संदीप तिर्की, राहुल तिर्की, रोहित तिर्की, स्मिथ तिर्की, सुनीता मुंडा, आकाश तिर्की, राखी तिर्की, नेहा तिर्की, आनंद उरांव, शंभु उरांव, सावन लिंडा, सुभाष भगत व अन्य मौजूद थे़
अभा केंद्रीय सरना समिति ने मनायी स्व उरांव की जयंती
रांची. अखिल भारतीय आदिवासी विकास परिषद व केंद्रीय सरना समिति के सदस्यों ने आरआइटी भवन स्थित प्रधान कार्यालय में स्व कार्तिक उरांव की जयंती मनायी. मौके पर केंद्रीय सरना समिति के अध्यक्ष अजय तिर्की ने कहा कि स्व कार्तिक उरांव के दर्शन से ही अखिल भारतीय आदिवासी विकास परिषद व केंद्रीय सरना समिति की स्थापना हुई थी.
उन्होंने पूरे देश के आदिवासियों को एक सूत्र में जोड़ने में महती भूमिका निभायी. मौके पर सत्यनारायण लकड़ा, भानु कच्छप, प्रकाश हंस, अशोक लोहरा, संजय लोहरा, रमेश भारती, बाना मुंडा, कंदना उरांव, सुखदेव उरांव व अन्य मौजूद थे़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें