22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

श्रमिकों को कुशल कामगार बनायेगी सरकार

रांची : मुख्यमंत्री ने रघुवर दास ने कहा कि श्रमिकों को प्रशिक्षण देकर कुशल कामगार बनाने का कार्य हो रहा है. उन्हें कुशल कामगार का वेतन सरकार देना चाहती है. असंगठित मजदूर अपना निबंधन जरूर करायें और असंगठित कर्मकार बीमा योजना, अंत्येष्टि सहायता, कौशल उन्नयन योजना, चिकित्सा सहायता योजना समेत अन्य योजनाओं का लाभ जरूर […]

रांची : मुख्यमंत्री ने रघुवर दास ने कहा कि श्रमिकों को प्रशिक्षण देकर कुशल कामगार बनाने का कार्य हो रहा है. उन्हें कुशल कामगार का वेतन सरकार देना चाहती है. असंगठित मजदूर अपना निबंधन जरूर करायें और असंगठित कर्मकार बीमा योजना, अंत्येष्टि सहायता, कौशल उन्नयन योजना, चिकित्सा सहायता योजना समेत अन्य योजनाओं का लाभ जरूर लें, ताकि किसी तरह की अनहोनी होने पर आपके परिजनों को तत्काल दो लाख रुपये की राशि प्रदान की जा सके. श्री दास शनिवार को मोरहाबादी मैदान में श्रम नियोजन एवं प्रशिक्षण विभाग की ओर से आयोजित श्रमिक सम्मान समारोह सह लाभ वितरण सह दत्तोपंत ठेंगड़ी रोजगार मेला में कही.

एक माह में 13 लाख मजदूरों का निबंधन
मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि राज्य गठन 18 वर्षों में 13 लाख असंगठित मजदूरों का निबंधन हुआ था. लेकिन वर्तमान सरकार ने सिर्फ एक माह के अंदर 13 लाख असंगठित मजदूरों का निबंधन कराया. अब यह संख्या बढ़कर 26 लाख हो गयी है.
श्रम विभाग के अधिकारी भी घूम-घूम कर ऐसे श्रमिकों का निबंधन करना सुनिश्चित करें, क्योंकि इन मजदूरों में आदिवासी, दलित, शोषित, वंचित लोग हैं. श्रम विभाग गरीबों के कल्याण के लिए ही कार्य कर रहा है, इस बात को समझने की जरूरत है. सभी असंगठित मजदूरों को योजना का लाभ दें. उनके बच्चों को कौशल विकास के तहत प्रशिक्षण देकर हुनरमंद बनायें.
श्रममेव जयते भी कहना चाहिए
मुख्यमंत्री ने कहा कि जिस तरह हम सत्यमेव जयते कहते हैं, उसी प्रकार श्रममेव जयते भी कहना चाहिए. श्रम बड़ी पूंजी है. पूंजी बढ़ाने और राज्य को समृद्धशाली बनाने के लिए श्रम की बड़ी भूमिका है, इसको नकारा नहीं जा सकता. अगर ये मजदूर और सफाईकर्मी नहीं होते तो अपना झारखंड स्वच्छ नहीं रहता.
उन्होंने कहा कि राज्य में 92% असंगठित मजदूर हैं. सरकार ऐसे मजदूरों की आवाज बनेगी. सरकार आपको अपने परिवार का हिस्सा मानती है. असंगठित मजदूरों को भवन निर्माण विभाग से जोड़ने के लिए तीन दिन का प्रशिक्षण दिया जा रहा है, ताकि उनको मिलने वाली राशि में तत्काल 500 रुपये की बढ़ोतरी हो जाये.
67 हजार लोगों को दिया है रोजगार : मुख्यमंत्री ने बताया कि श्रम नियोजन एवं प्रशिक्षण विभाग लगातार बेहतर कार्य कर रहा है. रोजगार मेला का आयोजन कर हम लोगों को नियोजित कर रहे हैं. अब तक 67 हजार से अधिक लोगों को श्रम विभाग ने रोजगार मेला के माध्यम से रोजगार प्रदान किया है.
श्रमिकों के उत्थान में जुटी है सरकार
नगर विकास मंत्री सीपी सिंह ने कहा कि श्रमिकों के लिए कई योजनाएं संचालित हैं. सब्जी बेचने वालों से लेकर भवन निर्माण विभाग से जुड़े तमाम श्रमिकों को लाभ दिया जा रहा है. लाभ सभी को मिले यह सरकार का प्रयास है. आप सभी श्रमिक योजनाओं का लाभ लें. अगर यह आप से संभव नहीं है तो फार्म मेरे पास है.
कौशल विकास योजना के तहत रोजगार भी श्रमिकों को दिया जा रहा है. श्रम विभाग के प्रधान सचिव डॉ राजीव अरुण एक्का ने असंगठित मजदूरों के लिए सरकार की अोर से चलायी जा रही योजनाओं की जानकारी दी. मौके पर विधायक रामकुमार पाहन, गंगोत्री कुजूर, सचिव अमिताभ कौशल समेत कई लोग मौजूद थे.
इन्हें मिला नियुक्ति पत्र
रोजगार मेला में नीतू कुमारी (एग्जीक्यूटिव एचआर), नितेश कुमार मांझी, सुंदावती, ध्रुव विजय, अभय कुमार (कस्टमर केयर एग्जीक्यूटिव) और प्रवीण लुगु (सुपरवाइजर) को नियुक्ति पत्र सौंपा गया.
इन्हें मिला पैंट-शर्ट का कपड़ा व साड़ी
मुख्यमंत्री ने पैंट शर्ट/साड़ी योजना का तहत नगर निगम के बसंत कच्छप, छोटू मिंज, बिष्णु कच्छप व भवन निर्माण विभाग के मनोज कुशवाहा, वीरकोहर महतो, विरेंद्र महतो को पैंट-शर्ट का कपड़ा एवं नगर निगम की अनिला हेंब्रम, हीरा देवी और भवन निर्माण विभाग की सुमन देवी, निजम देवी, मिली देवी, सरबला देवी, रश्मि देवी को साड़ी एवं ब्लाउज का कपड़ा देकर सम्मानित किया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें