28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चेंबर को दें बाहरी कंपनी से एग्रीमेंट की सूचना

रांची : एफएमसीजी ट्रेड से जुड़े व्यापारियों की समस्या को लेकर झारखंड चेंबर की एफएमसीजी ट्रेड उप समिति की बैठक शनिवार को चेंबर भवन में हुई. बाहरी कंपनियों के साथ सेटलमेंट में हो रही कठिनाइयों काे लेकर दो डिस्ट्रीब्यूटर का समाधान कराया गया. उप समिति के चेयरमैन संजय अखौरी ने कहा कि हर बार देखा […]

रांची : एफएमसीजी ट्रेड से जुड़े व्यापारियों की समस्या को लेकर झारखंड चेंबर की एफएमसीजी ट्रेड उप समिति की बैठक शनिवार को चेंबर भवन में हुई. बाहरी कंपनियों के साथ सेटलमेंट में हो रही कठिनाइयों काे लेकर दो डिस्ट्रीब्यूटर का समाधान कराया गया.

उप समिति के चेयरमैन संजय अखौरी ने कहा कि हर बार देखा जा रहा है कि बाहर की छोटी-छोटी कंपनियां राज्य के डिस्ट्रीब्यूटर के पैसों का सेटलमेंट नहीं कर रही हैं. इस कारण व्यापारी की पूंजी ब्लॉक हो रही है. जबकि कई व्यापारियों का एडवांस पेमेंट लेने के बाद भी माल नहीं भेजा जा रहा है या उस लेन-देन का सेटलमेंट नहीं किया जा रहा है.
श्री अखौरी ने कहा कि चेंबर के पास ऐसे कई विवाद व्यापारियों की ओर से मिले हैं. इसका निराकरण धीरे-धीरे कंपनी के अधिकारियों से कराया जा रहा है. सभी डिस्ट्रीब्यूटर से अपील है कि वे जब भी किसी बाहरी कंपनी के साथ एग्रीमेंट करते हैं, तो उसकी सूचना झारखंड चेंबर को दें. इस दौरान ऑनलाइन व्यापार पर कब्जा कसने को लेकर केंद्र सरकार की पहल का स्वागत किया गया.
बैठक में चेंबर के महासचिव धीरज तनेजा, झारखंड कंज्यूमर प्रोडक्ट डिस्ट्रीब्यूशन एसोसियेशन के अध्यक्ष संजय मोदी, राजीव अग्रवाल, अजीत कुमार, सच्चिदानंद कुमार, रितेश सिन्हा, अरविंद पोद्दार, रितेश सिन्हा, पंकज तिवारी, रौनक पोद्दार, महेंद्र सिंह, संजय कुमार सिंह मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें