Advertisement
रांची : राजधानी में शराब पीकर गाड़ी चलाना पड़ेगा महंगा
रांची : ऑन ड्यूटी ट्रैफिक पुलिस से उलझना और शराब के नशे में वाहन चलाना महंगा पड़ेगा. इसकी तैयारी शुरू हो गयी है. 50 डिजिटल ब्रेथ एनालाइजर व 136 बॉडी वार्न कैमरा खरीदने के लिए पुलिस मुख्यालय ने गुरुवार को टेंडर निकाला है. एक नवंबर तक संबंधित एजेंसी इस टेंडर के लिए निविदा डाल सकती […]
रांची : ऑन ड्यूटी ट्रैफिक पुलिस से उलझना और शराब के नशे में वाहन चलाना महंगा पड़ेगा. इसकी तैयारी शुरू हो गयी है. 50 डिजिटल ब्रेथ एनालाइजर व 136 बॉडी वार्न कैमरा खरीदने के लिए पुलिस मुख्यालय ने गुरुवार को टेंडर निकाला है.
एक नवंबर तक संबंधित एजेंसी इस टेंडर के लिए निविदा डाल सकती है. जबकि तीन नवंबर को तकनीकी बिड खोलने की तिथि तय की गयी है. रात में ड्रंक एंड ड्राइव अभियान चलाकर पुलिस कार्रवाई करेगी. पुलिस के अनुसार नशे में वाहन चालकों को पकड़ने के बाद कैमरा लगा डिजिटल ब्रेथ एनालाइजर को चालक के मुंह के पास रखा जायेगा. पुलिस उससे कुछ बोलने के लिए कहेगी. चालक के बोलते ही डिवाइस यह पता लगा लेगा कि चालक ने कितनी मात्रा में शराब पी रखी है. चालक का फोटो खींचकर उसे फोटो लगा हुआ चालान दे दिया जायेगा. इसके साथ ही ड्यूटी पर तैनात ट्रैफिक पुलिस को बॉडी वार्न कैमरे दिये जायेंगे.
कैमरे में ट्रैफिक पुलिसकर्मियों के साथ-साथ जनता की भी बातचीत और हरकतें कैद होंगी. ट्रैफिक संचालन के दौरान इस तरह की शिकायतें आती रहती हैं कि ट्रैफिक पुलिसकर्मी ने चालान के दौरान अभद्रता की या रिश्वत ली. दूसरी तरफ ट्रैफिक पुलिसकर्मियों के साथ दुर्व्यवहार का आरोप जनता पर भी लगता है. ऐसी हरकतें रोकने और सच्चाई का पता लगाने के लिए बॉडी वार्न कैमरे मददगार साबित होंगे. कैमरा पुलिसकर्मी की जैकेट या यूनिफाॅर्म में लगा होगा, ताकि ड्यूटी के दौरान ट्रैफिक पुलिसकर्मी सही से अपने काम को अंजाम दे सकें.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement