Advertisement
सिल्ली : बैंक की लापरवाही से किसानों को नहीं मिली राशि
सिल्ली : प्रखंड के करीब हजारों किसानों की राशि उनके खाते में बैंक की लापरवाही से जमा नहीं हो सका. मामले में प्रखंड के कई गांवों के किसान सिल्ली प्रखंड कार्यालय पहुंचे. उन्होंने अधिकारी व लैंपस कार्यालय में समस्याओं की जानकारी दी. किसानों ने बताया कि उन्होंने प्रधानमंत्री कृषक सम्मान निधि योजना के लिए आवेदन […]
सिल्ली : प्रखंड के करीब हजारों किसानों की राशि उनके खाते में बैंक की लापरवाही से जमा नहीं हो सका. मामले में प्रखंड के कई गांवों के किसान सिल्ली प्रखंड कार्यालय पहुंचे.
उन्होंने अधिकारी व लैंपस कार्यालय में समस्याओं की जानकारी दी. किसानों ने बताया कि उन्होंने प्रधानमंत्री कृषक सम्मान निधि योजना के लिए आवेदन दिया था. कुछ किसानों ने सिल्ली के द रांची खूंटी सेंट्रल कोपरेटिव बैंक का खाता नंबर के साथ आइएफएससी कोड भी दिया था. लेकिन फार्म भरने के बाद बैंक का नाम बदल कर झारखंड स्टेट कॉपरेटिव बैंक हो गया. इसी के साथ ही बैंक का आइएफएससी कोड भी बदल गया.
लेकिन बैंक ने उनके फार्म डिटेल में बदले हुए आइएफएससी को अपडेट नहीं किया. जिससे सभी किसान योजना की राशि से वंचित रह गये. लोवादाग के किसान भगीरथ महतो, सुलूमजुड़ी के संजय महतो, भूली के शिव नारायण बेदिया, जालुम बेड़ा के परीक्षित मंडल ने बताया कि इस समस्या से सिल्ली प्रखंड के करीब 4000 किसान प्रभावित हुए हैं. इस मामले को लेकर किसान बैंक भी कई बार जा चुके हैं, अभी तक उन्हें आश्वासन ही मिला है.
शीघ्र िकया जायेगा भुगतान : शाखा प्रबंधक
प्रबंधक दिलीप ने कहा कि बैंक ने किसानों की इससमस्या को गंभीरता से लिया है. इस मामले को मैंने बैंक के सीइओ को भी सूचित कर दिया है. सारे खाताधारी किसानों के डिटेल में पुराने आइएफएससी कोड को नये आइएफएससी कोड से बदलने का काम चल रहा है. प्रखंड स्तरीय कार्यालय में इस पर काम हो रहा है. जल्द ही किसानों को राशि का भुगतान हो जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement