Advertisement
रांची : पर्यटन के महत्व वाली सड़कें बनेंगी
रांची : पथ निर्माण विभाग राज्य में पर्यटन के महत्व वाली सड़कों को नये सिरे से बनाने का निर्णय लिया है. इसमें 23 सड़कों का चयन किया गया है. इनके निर्माण के पहले अभियंता प्रमुख रास बिहारी सिंह ने संबंधित अभियंताअों से पूरी रिपोर्ट मांगी है. यह जानना चाहा है कि इन सड़कों का निर्माण […]
रांची : पथ निर्माण विभाग राज्य में पर्यटन के महत्व वाली सड़कों को नये सिरे से बनाने का निर्णय लिया है. इसमें 23 सड़कों का चयन किया गया है. इनके निर्माण के पहले अभियंता प्रमुख रास बिहारी सिंह ने संबंधित अभियंताअों से पूरी रिपोर्ट मांगी है. यह जानना चाहा है कि इन सड़कों का निर्माण कितना जरूरी है और क्या लाभ होगा. इसके अलावा जमीन अधिग्रहण व योजना की लागत सहित सारे पहलुअों पर रिपोर्ट मांगी है. रिपोर्ट के बाद इन योजनाअों का डीपीआर तैयार कराया जायेगा. फिर इसके निर्माण की दिशा में विभाग आगे बढ़ेगा.
इन सड़कों का किया गया है चयन
जामताड़ा डैम साइट, गेतलसूद डैम साइट, एनएच 80 में रक्सी स्थान, दुमका में चुरू नाथ मंदिर, बालापलासी से ताललोझाड़ी फॉल रोड, गोड्डा में जोगनी स्थान पथ, सायको से रानी फॉल पथ, साहेबगंज में मोती झरना, गोड़ा टोली (मुरहू)-हेठगोवा-रुगड़ी (उलीहातू)पथ, बरहेट से शिवगादी मंदिर, जमशेदपुर पुरुडीह बराज, तजना नदी से डोंबारी बुरू-सैको पथ, सिकटिया से खरकई मोड़, सीमा फॉल पथ, स्वर्णरेखा का उदगम स्थान पथ, पेरवाघाघ जल प्रपात (तपकरा), केतार धाम रोड, कोयल बराज भाया सूर्य मंदिर, हामी जलप्रपात, पंचघाघ जलप्रपात, अन्नराज डैम, उसरी फॉल (गिरिडीह) और लोध फॉल (लातेहार).
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement