Advertisement
रांची : एचइसी की 306.86 एकड़ जमीन सरकार को मिलेगी
रांची : मुख्यमंत्री रघुवर दास की पहल पर भारी उद्योग मंत्रालय ने एचइसी परिसर में 306.86 एकड़ जमीन झारखंड सरकार को देने की मंजूरी प्रदान कर दी है. इसमें 107.28 एकड़ जमीन प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना के लिए नि:शुल्क दी जायेगी. वहीं 199.58 एकड़ जमीन राज्य सरकार को सशुल्क मिलेगी. इस संबंध में भारी उद्योग […]
रांची : मुख्यमंत्री रघुवर दास की पहल पर भारी उद्योग मंत्रालय ने एचइसी परिसर में 306.86 एकड़ जमीन झारखंड सरकार को देने की मंजूरी प्रदान कर दी है. इसमें 107.28 एकड़ जमीन प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना के लिए नि:शुल्क दी जायेगी. वहीं 199.58 एकड़ जमीन राज्य सरकार को सशुल्क मिलेगी. इस संबंध में भारी उद्योग मंत्रालय ने आदेश जारी कर दिया है.
मुख्यमंत्री रघुवर दास ने इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं भारी उद्योग मंत्री अरविंद गणपत सावंत एवं राज्य मंत्री अर्जुन मेघवाल को धन्यवाद दिया है.
उन्होंने कहा कि जमीन मिलने से बड़ी संख्या में शहरी स्लमवासी लाभुकों को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवास दिये जा सकेंगे. अगस्त माह में मुख्यमंत्री ने नयी दिल्ली में केंद्रीय मंत्री से मुलाकात कर जमीन दिलाने का आग्रह किया था. मुख्यमंत्री ने झारखंड भवन नयी दिल्ली के स्थानिक आयुक्त एमआर मीणा और मुख्यमंत्री के आप्त सचिव केपी बलियान को भी प्रयास के लिए बधाई दी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement