12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राष्ट्रीय मुस्लिम मंच के मार्गदर्शक ने कहा, एनआरसी के समर्थन में झारखंड से बुलंद हो आवाज

रांची : राष्ट्रीय सुरक्षा जागरण मंच के मुख्य संरक्षक सह राष्ट्रीय मुस्लिम मंच के मार्गदर्शक इंद्रेश कुमार ने कहा कि देश में इस समय करोड़ों घुसपैठिये हैं और ऐसे में ऐसे में एनआरसी (राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर) समय की मांग है झारखंड से इसके समर्थन में आवाज बुलंद होनी चाहिए़ भारत एकमात्र देश या समाज है, […]

रांची : राष्ट्रीय सुरक्षा जागरण मंच के मुख्य संरक्षक सह राष्ट्रीय मुस्लिम मंच के मार्गदर्शक इंद्रेश कुमार ने कहा कि देश में इस समय करोड़ों घुसपैठिये हैं और ऐसे में ऐसे में एनआरसी (राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर) समय की मांग है
झारखंड से इसके समर्थन में आवाज बुलंद होनी चाहिए़ भारत एकमात्र देश या समाज है, जिसने हर धर्म को स्वीकार किया और उसे सम्मान दिया है़ वे राष्ट्रीय सुरक्षा जागरण मंच, झारखंड इकाई द्वारा मोरहाबादी स्थित सेंट्रल लाइब्रेरी में आयोजित संगोष्ठी में बोल रहे थे. उन्होंने कहा कि भारत में दुनिया के 16 प्रतिशत से ज्यादा आबादी बसती है, जबकि जमीन मात्र 3़ 4 प्रतिशत ही है
ऐसे में आने वाले 50-100 सालों में संसाधनों पर दबाव काफी बढ़ेगा और परिस्थितियां विकट पैदा हो जायेंगी़ इसलिए जनसंख्या नियंत्रण पर ध्यान देना जरूरी है़ उन्होंने जल संरक्षण, स्वच्छता, जैविक खाद व उत्पाद के प्रयोग पर बल दिया़ योग का महत्व रेखांकित करते हुए कहा कि यह धार्मिक नहीं, मानवीय मूल्यों का उत्सव है़ पूरे झारखंड में एक बौद्धिक आंदोलन की शुरुआत होनी चाहिए
संगोष्ठी के आरंभ में प्रभात खबर के कार्यकारी संपादक अनुज कुमार सिन्हा ने विषय प्रवेश कराया़ डॉ शाहिद अख्तर ने धन्यवाद ज्ञापन किया़ कार्यक्रम में डॉ राज कुमार, रथिन भद्रा, डाॅ संदीप कुमार, पवन बजाज, चेंबर अध्यक्ष कुणाल अजमानी, झारखंड राय विवि की कुलपति डॉ सविता सेंगर, गोलक बिहारी राय, साईंनाथ विवि के वीसी प्रो एसपी अग्रवाल व अन्य मौजूद थे़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें