फोटो 11. बरामद कारतूस के साथ कमांडेंट रबींद्र भगत एवं टीम के सदस्य.खूंटी : सीआरपीएफ के 94 बटालियन (क्वीक एक्शन टीम) एवं जिला पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में शनिवार को पुलिस ने मुरहू के जानुमडीह गांव के समीप से 7.62 की कुल 278 जीवित कारतूस बरामद की है. जिस स्थान से कारतूस की बरामदगी की गयी है, वह इलाका संवेदनशील है.जानकारी के अनुसार पुलिस को सूचना थी कि उक्त क्षेत्र में उग्रवादियों की मौजूदगी है. एसपी के निर्देश पर जिला पुलिस एवं सीआरपीएफ के जवानों ने क्षेत्र की सुबह में घेराबंदी की और सर्च अभियान चलाया. इसका नेतृत्व सीआरपीएफ के कमांडेंट रवींद्र भगत, डिप्टी कमांडेंट पंकज मिश्र, सेकेंड इन कमान श्री ओम हरि कर रहे थे. तलाशी के क्रम में जंगल के समीप पुलिस पहुंची, तो डिटेक्टर से विस्फोटक होने के संकेत मिले. जब उस जगह की खुदाई की गयी, तो जमीन के अंदर सुरक्षित तरीके से छुपा कर रखी गयी गोलियां बरामद हुई. जानुमडीह मुरहू एवं अड़की का सीमाना क्षेत्र है. इस इलाके में नक्सलियों एवं उग्रवादियों की हमेशा मौजूदगी रहती है. पुलिस इस बरामदगी को बड़ी सफलता मान रही है. समाचार लिखे जाने तक इलाके में छापेमारी जारी थी. कारतूस बरामदगी की पुष्टि एसडीपीओ खूंटी दीपक शर्मा ने की है.
BREAKING NEWS
खूंटी से 278 कारतूस बरामद
फोटो 11. बरामद कारतूस के साथ कमांडेंट रबींद्र भगत एवं टीम के सदस्य.खूंटी : सीआरपीएफ के 94 बटालियन (क्वीक एक्शन टीम) एवं जिला पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में शनिवार को पुलिस ने मुरहू के जानुमडीह गांव के समीप से 7.62 की कुल 278 जीवित कारतूस बरामद की है. जिस स्थान से कारतूस की बरामदगी की […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement