Advertisement
संदीप नाग हत्या मामला : पत्नी ने ही प्रेमी के साथ मिल कर करायी थी पति की हत्या
सात अक्तूबर को महुगांव में मिला था शव, पुलिस ने किया खुलासा लापुंग : लापुंग पुलिस ने संदीप नाग हत्या मामले का खुलासा करते हुए गनालोया (मुरहू) निवासी अरविंद गौंझू को गिरफ्तार कर लिया है. उसे सोमवार को जेल भेजा जायेगा. मामले में पुलिस को मृतक की पत्नी अनोखा देवी की तलाश है. पुलिस के […]
सात अक्तूबर को महुगांव में मिला था शव, पुलिस ने किया खुलासा
लापुंग : लापुंग पुलिस ने संदीप नाग हत्या मामले का खुलासा करते हुए गनालोया (मुरहू) निवासी अरविंद गौंझू को गिरफ्तार कर लिया है. उसे सोमवार को जेल भेजा जायेगा. मामले में पुलिस को मृतक की पत्नी अनोखा देवी की तलाश है.
पुलिस के अनुसार अनोखा देवी ही घटना की मास्टरमाइंड है. उसे जल्द गिरफ्तार कर लिया जायेगा. रनिया के बलंकेल निवासी संदीप नाग (34) का शव सात अक्तूबर को लापुंग पुलिस ने महुगांव पंचायत के बाकाकेरा उड़िकेल मड़ुवाटाड़ से बरामद किया था. उसकी हत्या पत्नी अनोखा देवी व उसके प्रेमी अरविंद गौंझू ने मिलकर करायी थी. पुलिस के अनुसार अनोखा देवी व अरविंद गौंझू का प्रेम प्रसंग शादी से पूर्व से ही चल रहा था. संदीप व अनोखा देवी की शादी तीन वर्ष पूर्व हुई थी.
पुलिस को मामले में अरविंद गौंझू के दो सहयोगी विनोद गौंझू व बुधवा मुंडा (दोनों गनालोया गांव निवासी) की भी तलाश है. उक्त दोनों ही संदीप को बाइक से ले आये थे अौर रास्ते में उसकी हत्या कर फरार हो गये थे. लापुंग थाना प्रभारी विकास कुमार ने कहा कि फरार आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जायेगा.
सुनियोजित षड्यंत्र के तहत की हत्या
पुलिस के अनुसार संदीप नाग की हत्या सुनियोजित षड्यंत्र के तहत की गयी थी. घटना वाले दिन संदीप जमीन देखने के लिए बस से खूंटी गया था.
अंगराबाड़ी में उसकी मुलाकात विनोद गौंझू व बुधवा मुंडा से हुई. उक्त दोनों उसे बाइक से बैठाकर खूंटी ले गये. वहां संदीप ने कहा कि उसे बड़े भाई के ससुराल महुगांव (लापुंग) जाना है. इस पर दोनों ने कहा कि वे लोग भी उधर ही जा रहे हैं. वे संदीप को बाइक से लेकर चले व रास्ते में उसकी हत्या कर दी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement