Advertisement
रांची : पूर्व डीएसपी के भतीजे के अपहरण का प्रयास
ट्यूशन पढ़ने के लिए निकला था घर से रांची : बरियातू के लालू खटाल रोड स्थित दिवाकर नगर निवासी इंस्पेक्टर एमके सिंह के किरायेदार व जैप में हवलदार जयप्रकाश पासवान के पुत्र रितेश कुमार के अपहरण के प्रयास का मामला सामने आया है़ रितेश डीएवी, बरियातू में छठी का छात्र है और पूर्व सिटी डीएसपी […]
ट्यूशन पढ़ने के लिए निकला था घर से
रांची : बरियातू के लालू खटाल रोड स्थित दिवाकर नगर निवासी इंस्पेक्टर एमके सिंह के किरायेदार व जैप में हवलदार जयप्रकाश पासवान के पुत्र रितेश कुमार के अपहरण के प्रयास का मामला सामने आया है़ रितेश डीएवी, बरियातू में छठी का छात्र है और पूर्व सिटी डीएसपी सुदर्शन आस्तिक का भतीजा है.
रितेश के बयान के मुताबिक वह शुक्रवार की सुबह वह ट्यूशन पढ़ने के लिए निकला था, लेकिन वह ट्यूशन नहीं जाना चाहता था़ उसी समय सिल्वर कलर की मारुति वैन पर सवार चार आरोपियों ने लालू खटाल रोड के समीप स्थित आटा चक्की के पास से उसे उठा लिया़ इसके बाद बूटी मोड़ से होकर खेलगांव होते हुए भागने लगे़ जैसे ही खेलगांव से थोड़ी दूर पहुंचे तो पीसीआर को देख कर आरोपियों ने समझा की चेकिंग हो रही है, तो वे लोग बच्चे को छोड़ कर फरार हो गये़
उसके बाद रितेश पीसीआर के पास पहुंचा और सारी बात बतायी़ पीसीआर ने सुबह साढ़े आठ बजे उसके घर पहुंचाया़ बाद में घरवालों ने इसकी जानकारी बरियातू पुलिस को दी़ साथ ही घटना की जानकारी मिलने पर सदर डीएसपी दीपक पांडेय पहुंचे और बच्चे से पूरी जानकारी ली़
बच्चे ने पढ़ाई के डर से बनायी कहानी : इधर, घटना स्थल सदर थाना क्षेत्र में होने के कारण सदर थाना प्रभारी वेंकटेश कुमार भी जयप्रकाश पासवान के घर पहुंचे़ उनकी पत्नी सुनीता देवी ने कहा कि हो सकता है रितेश ट्यूशन जाना नहीं चाहता था़ ऐसे में संभव है कि पढ़ाई के डर से अपहरण की बात कह रहा है़ वहीं, जब थाना प्रभारी के अनुसार रितेश का कहना है कि साइकिल चलाते हुए वह खेलगांव की ओर चला गया था
हालांकि जहां से अपहरण की बात कही जा रही है, वहां किसी भी जगह पर सीसीटीवी नहीं है़ थोड़ी दूरी पर सीसीटीवी है, जिसका फुटेज खंगाला जायेगा. हो सकता है बच्चे की बात में कोई सच्चाई हो़ फिलहाल पुलिस का भी मानना है कि बच्चे की बात से लगा कि वह पढ़ाई के डर से अपहरण की कहानी बना रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement