24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बाल अधिकार पर सेमिनार- जागरूकता से ही होगा बाल अधिकार संरक्षित

राँची: नेशनल ह्यूमन राइट्स एंड क्राइम कंट्रोल ब्यूरो ( एन एच आर सी सी बी) महिला शाखा के द्वारा आज दिल्ली पब्लिक स्कूल राँची में आज बाल अधिकार एवं शिक्षा पर एक दिवसीय सेमिनार का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग की पूर्व अध्य्क्ष श्रीमती आरती कुजूर शामिल रहीं. […]

राँची: नेशनल ह्यूमन राइट्स एंड क्राइम कंट्रोल ब्यूरो ( एन एच आर सी सी बी) महिला शाखा के द्वारा आज दिल्ली पब्लिक स्कूल राँची में आज बाल अधिकार एवं शिक्षा पर एक दिवसीय सेमिनार का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग की पूर्व अध्य्क्ष श्रीमती आरती कुजूर शामिल रहीं. कार्यक्रम में सरकार द्वारा बाल अधिकार की कार्यो को लेकर चर्चा हुई . इस पर भी विशेष ध्यान दिया गया कि किस तरह स्वयं सेवी संस्थाएं कार्यक्रम और प्रचार प्रसार के माध्यम से बाल अधिकार पर चर्चा कर रहीं हैं.

कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि के रूप में "बचपन बचाओ आंदोलन" के राज्य प्रमुख श्री ब्रजेश मिश्रा शामिल थे. उन्होंने बाल अधिकार से जुड़ी कई धाराओ का जिक्र किया. बाल अधिकार कार्यकर्ता एवं जिला बाल कल्याण समिति खूंटी के सदस्य श्री बैजनाथ कुमार ने सेमिनार में अपने द्वारा किये जा रहे कार्यों की चर्चा की. कार्यक्रम में एन एच आर सी सी बी राष्ट्रीय अध्य्क्ष डॉ रणधीर कुमार ने कई दस्तावेज पेश किया जिसके आधार पर उन्होंने कहा, शिक्षित एवं जिम्मेदार व्यक्ति ही अगर बच्चों का शोषण करेंगे तो किस पर भरोसा किया जाए. इन्होंने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा, समाज के निचले पायदान पर खड़े बच्चों को शिक्षा से जोड़ने का प्रयास आज भी कम प्रभावशाली है. देश में4 करोड बच्चे आज भी स्कूल का दरवाजा नही देख पाते हैं.
स्वागत संबोधन एन एच आर सी सी बी झारखंड महिला अध्य्क्ष श्रीमती प्रिया पोद्दार ने किया , मंच संचालन पायल बजाज एवं धन्यवाद ज्ञापन नीतू गुप्ता ने किया. कार्यक्रम में मुख्यरूप में एन एच आर सी सी बी महिला टीम विंग के सभी पदाधिकारी मोनिका जालान, कृति मारू, रेखा अग्रवाल,अनिता ख़िरवल ,अंशु चौधरी, अनु पोद्दार ,सरिता बठवल, भारती चितंगा, अनुप्रिया तेलेजा एवं एन एच आर सी की बी खूंटी जिला अध्य्क्ष श्री आशीष मिश्रा ,अरविन्द कुमार एवं अन्य शामिल रहे

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें