12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची : रविवार तक अपराधियों को गिरफ्तार करने की मांग, सोमवार को बंद रहेगा व्यापार

रांची : लालपुर स्थित गहना घर में हुई घटना को लेकर गुरुवार को शहर के व्यवसािययों की बैठक मारवाड़ी भवन में हुई. निर्णय लिया कि रविवार तक अपराधियों की गिरफ्तारी नहीं होती है, तो सोमवार को रांची समेत पूरे झारखंड में व्यापार और उद्योग पूरी तरह से बंद रहेगा. इसके पूर्व शुक्रवार से कारोबारी विरोध […]

रांची : लालपुर स्थित गहना घर में हुई घटना को लेकर गुरुवार को शहर के व्यवसािययों की बैठक मारवाड़ी भवन में हुई. निर्णय लिया कि रविवार तक अपराधियों की गिरफ्तारी नहीं होती है, तो सोमवार को रांची समेत पूरे झारखंड में व्यापार और उद्योग पूरी तरह से बंद रहेगा. इसके पूर्व शुक्रवार से कारोबारी विरोध स्वरूप काला बिल्ला लगा कर व्यापार करेंगे. इस दिन व्यापारी सुबह 11 बजे फिरायालाल चौक पर जुटेंगे.
प्रशासन बताये कि कैसे व्यापार करें :
झारखंड चेंबर के अध्यक्ष कुणाल अजमानी ने कहा कि सरकार का तंत्र फेल कर गया है. व्यापारियों को धमकी मिल रही है. प्रशासन ही बताये कि कैसे व्यापार करें.
विरोध करना होगा : पूर्व अध्यक्ष गुलशन अजमानी ने कहा कि प्रशासन और सरकार का विरोध करना होगा. घर में बैठ कर तमाशा देखने से नहीं होगा. केके पोद्दार ने कहा कि अपराधियों में डर पैदा नहीं होने के कारण घटनाएं हो रही हैं.
रोहित व राहुल खिरवाल के पिता बनवारी लाल खिरवाल ने कहा कि ऐसी घटना किसी के साथ हाे सकती है. हमारे ऊपर बड़ा संकट आया है. बैठक में पवन शर्मा, भागचंद पोद्दार, आरके सरावगी पवन बजाज ने भी अपनी बातें रखी. मौके पर धीरज तनेजा, गोवर्द्धन गाड़ोदिया, आेपी अग्रवाल, विनय अग्रवाल, प्रवीण जैन छाबड़ा, मुकेश अग्रवाल, संजय अखौरी आदि उपस्थित थे.
अभी नहीं निकली है गोली : दूसरी ओर गहना घर के संचालक राेहित व राहुल खिरवाल दिल्ली स्थित अपोलो अस्पताल में भर्ती हैं. गुरुवार को भी दोनों भाइयों के पेट में लगी गोली नहीं निकाली जा सकी. पुलिस के मुताबिक चिकित्सकों ने परिजनों से कहा है कि दोनों की स्थिति को पहले स्टेबल किया जा रहा है. इसके बाद ही गोली निकालने का प्रयास किया जायेगा. फिलहाल दोनों की स्थिति खतरे से बाहर है.
फायरिंग होते ही भाग गये थे बैंक के गार्ड
रांची : गहना घर में जिस समय गोली चली थी उस वक्त कुछ दूरी पर आइसीआइसीआइ बैंक के दो गार्ड वहां खड़े थे. एक गार्ड के पास हथियार भी था, लेकिन गोली की आवाज सुनकर गार्ड भाग गये़ यदि हिम्मत दिखाते और फायरिंग करते तो अपराधी पकड़े जा सकते थे. गार्ड के भाग जाने के कारण अपराधी घटना को अंजाम देकर भाग गये़
गहना घर लूटकांड में औरंगाबाद में छापेमारी
रांची : इधर, राहुल व राेहित खिरवाल को गोली मारनेवाले अपराधियों की तलाश में पुलिस की एक टीम ने औरंगाबाद में भी छापेमारी की. वहां की पुलिस के अनुसार कुछ माह पहले औरंगाबाद में भी रांची की तर्ज पर ही कुछ अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया गया था. दूसरी ओर चतरा में भी गिरोह के कुछ सदस्यों की तलाश में पुलिस की छापेमारी जारी है.
इसके अलावा पुलिस की टीम ने गया और बिहार के दूसरे जेल में बंद डकैती के पुराने अपराधियों को गहना घर लूटकांड में शामिल अपराधियों का फोटो दिखाकर उनका पहचान करने का प्रयास कर रही है. खबर है कि पुलिस को सत्यापन के दौरान कुछ सुराग भी मिले हैं, लेकिन पुलिस ठोस निष्कर्ष पर नहीं पहुंच पायी है. बताया जाता है कि छापेमारी के दौरान कुछ पुराने अपराधियों को भी पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें