13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बांस का पुल बहा, बानो का मुख्यालय से संपर्क कटा

फोटो 2 एस आई एम बानो 1 बहने से पुर्व बांस पुल फोटो 2 एस आई एम बानो 2 बहने के बाद बांस पुल फोटो 2 एस आई एम बानो 3 उफनती देवनदी सिमडेगा- देवनदी का जलस्तर बढ़ने से पुल बहा-बानो व लचरागढ़ जानेवालोंं की परेशानी बढ़ीप्रतिनिधि, बानो (सिमडेगा) बानो व लचरागढ़ में 24 घंटे […]

फोटो 2 एस आई एम बानो 1 बहने से पुर्व बांस पुल फोटो 2 एस आई एम बानो 2 बहने के बाद बांस पुल फोटो 2 एस आई एम बानो 3 उफनती देवनदी सिमडेगा- देवनदी का जलस्तर बढ़ने से पुल बहा-बानो व लचरागढ़ जानेवालोंं की परेशानी बढ़ीप्रतिनिधि, बानो (सिमडेगा) बानो व लचरागढ़ में 24 घंटे से लगातार बारिश से देवनदी का जलस्तर बढ़ गया है. इसके चलते शनिवार को दिन के लगभग 10 बजे कोयलाबेड़ा के समीप ग्रामीणों द्वारा बनाया गया बांस का पुल बह गया. हालांकि जान- माल की क्षति नहीं हुई. पुल बह जाने से बानो का मुख्यालय से संपर्क कट गया है. पुल बहने से बानो व लचरागढ़ जानेवालोंं की परेशानी बढ़ गयी है. देवनदी में बढ़ते जलस्तर को देख बांस पुल की देखरेख करनेवाले ग्रामीणों ने पहले ही लोगों को बांस पुल पर जाने से मना कर दिया था, जिससे हादसा होने से बच गया. स्कूल गये बच्चे 25 किमी दूरी तय कर घर लौटेग्रामीणों ने बताया कि सुबह नौ बजे तक लोग बांस पुल से पार हुए. इसके बाद नदी का जलस्तर अचानक बढ़ गया और देखते-देखते बांस पुल नदी में बह गया. बानो से लचरागढ़ स्कूल गये बच्चों को परेशानी का सामना करना पड़ा. उन्हें 25 किमी दूर बरसलोया-कोनसोदे मार्ग होते हुए बानो पहंुचना पड़ा. देवनदी के उफान पर रहने के कारण लगभग 500 बच्चे स्कूल भी नहीं जा सके. बच्चे नदी किनारे पानी कम होने का इंतजार करते रहे.बरसलोया मार्ग भी जर्जरमालूम हो कि बानो को जोड़नेवाला बरसलोया मार्ग की स्थिति काफी खराब है. कई स्थानों पर बड़े-बड़े गड्ढे हो गये हैं. इस मार्ग पर वाहनों का चलना मुश्किल हो गया है. प्रशासन की ओर से अब तक कोई पहल नहीं की गयी है. इससे ग्रामीणों में आक्रोश है. ग्रामीणों नें बरसलोया मार्ग की जल्द मरम्मत कराने की मांग की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें