Advertisement
रांची : मधुकम वेजिटेबल मार्केट में नगर निगम बनायेगा रैंप
रांची : मधुकम स्थित खादगढ़ा में रांची नगर निगम ने तीन करोड़ की लागत से जी प्लस वन वेजिटेबल मार्केट का निर्माण कराया है. इसके पीछे निगम का उद्देश्य था कि दुकानदार इस मार्केट में दुकान लगायेंगे, ताकि सड़क जाम मुक्त हो सके. हालांकि बिक्री बढ़ाने के चक्कर में सब्जी दुकानदार सड़क पर ही दुकान […]
रांची : मधुकम स्थित खादगढ़ा में रांची नगर निगम ने तीन करोड़ की लागत से जी प्लस वन वेजिटेबल मार्केट का निर्माण कराया है. इसके पीछे निगम का उद्देश्य था कि दुकानदार इस मार्केट में दुकान लगायेंगे, ताकि सड़क जाम मुक्त हो सके. हालांकि बिक्री बढ़ाने के चक्कर में सब्जी दुकानदार सड़क पर ही दुकान लगा रहे हैं. अब नगर निगम ने पहले तल्ले तक चढ़ने व उतरने के लिए रैंप बनाने का निर्णय लिया है.
दुकानदारों का कहना है कि ग्राउंड फ्लोर के दुकानदारों के यहां तो लोग सब्जी खरीदते भी हैं, लेकिन पहले तल्ले पर कोई सब्जी खरीदने नहीं आता है. इसलिए मजबूरी में हमें सड़क किनारे ही दुकान लगानी पड़ रही है. दुकानदारों की यह मांग थी कि अगर पहले तल्ले तक आने के लिए निगम रैंप का निर्माण करवा देता, तो हम हम मार्केट में दुकान लगाते. रैंप बन जाने से लोग खरीदारी करने आते.
दुकानदारों की मांग पर बुधवार को डिप्टी मेयर संजीव विजयवर्गीय मार्केट पहुंचे. उन्होंने दुकानदारों से कहा कि वे मार्केट में ही दुकान लगायें. निगम पहले तल्ले तक चढ़ने व उतरने के लिए रैंप का निर्माण करवा देगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement